मैक्सिको में रचा गया इतिहास, पहली बार महिला बनेगी राष्ट्रपति, जानें कौन हैं क्लाउडिया… – भारत संपर्क

0
मैक्सिको में रचा गया इतिहास, पहली बार महिला बनेगी राष्ट्रपति, जानें कौन हैं क्लाउडिया… – भारत संपर्क
मैक्सिको में रचा गया इतिहास, पहली बार महिला बनेगी राष्ट्रपति, जानें कौन हैं क्लाउडिया शिनबाम

क्लाउडिया शिनबाम/AFP

मैक्सिको के इतिहास के सबसे खूनी चुनाव में देश को पहली बार महिला राष्ट्रपति मिलने वाली है. इस बार राष्ट्रपति पद के लिए तीन उम्मीदवारों में से दो महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही थीं. मीडिया आउटलेट्स और सत्तारूढ़ पार्टी ने रविवार को मतदान पूरा होने के बाद क्लाउडिया शिनबाम को मैक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया.

टेलीविजन आउटलेट NMAS और एल फाइनेंसिएरो के नतीजों में क्लाउडिया शिनबाम की जीत दिखाई गई है, हालांकि आउटलेट ने अभी आंकड़े नहीं दिए हैं. सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी के चीफ मारियो डेलगाडो ने मेक्सिको सिटी में समर्थकों की भीड़ के सामने ऐलान किया कि शिनबाम ने बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल की है.

कौन है मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति?

देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने जा रहीं शिनबाम एक वैज्ञानिक, इंजीनियर और मैक्सिको सिटी की पूर्व मेयर हैं. शिनबाम को वर्तमान राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर का करीबी माना जाता है. वे उनकी पॉपुलिस्ट आइडियोलॉजी से खासा प्रभावित हैं और चुनाव प्रचार के दौरान उनकी लोकलुभावन नीतियों को आगे बढ़ाने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें

शिनबाम सामने चुनाव लड़ने वाली दूसरी महिला उम्मीदवार ज़ोचिटल गाल्वेज़ थीं, जो एक बिजनेस वूमेन और पूर्व सीनेटर हैं और इस चुनाव में वे दूसरे स्थान पर रही हैं. वहीं तीसरे पुरुष उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज़ तीसरे पायदान पर रहे हैं.

खूनी रहा है चुनाव

मैक्सिको के राष्ट्रपति पद के लिए ये चुनाव सबसे ज्यादा खूनी संघर्ष से भरा रहा है. शुक्रवार को एक चुनावी रैली में एक पार्षद उम्मीदवार जॉर्ज ह्यूर्टा कैबरेरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद वोटिंग से पहले हुई उम्मीदवारों की हत्याओं की तादाद 37 हो गई है. कैबरेरा की मौत के बाद ये चुनाव देश में सबसे ज्यादा हत्याओं वाला चुनाव बन गया है. साल 2021 के चुनाव में 36 उम्मीदवारों की हत्या कर दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क