पति के सीने पर बैठी पत्नी, प्रेमी ने काटी गर्दन…7 साल की मासूम ने खोला रा… – भारत संपर्क

0
पति के सीने पर बैठी पत्नी, प्रेमी ने काटी गर्दन…7 साल की मासूम ने खोला रा… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. घटना वाली रात पति सो रहा था. तभी पत्नी उसके सीने पर बैठ गई. रिश्तों को शर्मसार करते हुए पत्नी ने अपने सोते हुए पति के दोनों हाथ पकड़ लिए और उसके प्रेमी ने फरसे से कई बार गर्दन पर वार किया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची पुलिस भी हत्या वाले घर का हाल देखकर सन्न रह गई. शक से बचने के लिए पति के हत्या की सूचना पत्नी ने सुबह पांच बजे पुलिस को खुद ही दी थी.
क्लीनिक पर मिले युवक से हुआ प्यार
पुलिस के मुताबिक, युवती का प्रेम-प्रसंग युवक के साथ 3 साल पहले शुरू हुआ था. प्रेमी गांव के ही एक डॉक्टर के यहां काम करता था, उसी दौरान युवती इलाज के लिए उसी डॉक्टर की क्लीनिक पर जाती थी. इसी दौरान दोनों क्लीनिक पर एक दूसरे से मिले, जिससे उनमें पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया.
ये भी पढ़ें

दोनों के प्यार में मुश्किल इसलिए आई क्योंकि युवती पहले से ही शादीशुदा थी. युवती और संजय एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. उन्होंने अपने रास्ते का कांटा युवती के पति बेचेलाल की हत्या करने का फैसला लिया. दोनों मौका तलाशने में जुटे हुए थे. एक दिन मृतक का भाई शहर से दूर था और पिता खेत में गया हुआ था. युवती ने इसकी जानकारी प्रेमी संजय को दी. पति खाना खाकर छत पर सो रहा था, तभी उसकी हत्या कर दी गई.
7 साल की बेटी ने पुलिस को बताई सारी घटना
जिस समय आरोपी मृतक की हत्या कर रहे थे उस समय 7 साल की नेहा वहीं चारपाई पर सो रही थी. उसने घटना वाली रात की सारी चीजें देख ली थी. जब पुलिस जांच के लिए घर आई तो उसने सबकुछ बता दिया. पुलिस ने शक के आधार पर युवती को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में युवती ने अपने कुकृत्य की सारी बातें स्वीकार कर ली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, दो दिव्यांगों…- भारत संपर्क