खरीफ फसल की तैयारी में जुटे अन्नदाता- भारत संपर्क
खरीफ फसल की तैयारी में जुटे अन्नदाता
कोरबा। एक ओर जहां आम लोग तेज धूप और भीषण गर्मी के कारण घर से नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अन्नदाता किसान अभी से खरीफ फसल की तैयारियों में जुट गए हैं,।खेती-किसानी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। समितियों में खाद-बीज भी पहुंच चुका है, जिसे लेने किसान वहां पहुंचने लगे हैं। खाद-बीज के लिए सहकारी सोसाइटियों में किसानों की भीड़ उमडऩे लगी है। अक्षय तृतीया पर पूजा-पाठ के बाद किसान खेती-किसानी के कार्य में जुट जाते हैं। जिला के सेवा सहकारी समिति में खाद-बीज लेने पहुंचे किसानों ने बताया कि खेती-किसानी का कार्य शुरू हो चुका है। इस सोसायटी के अंतर्गत गांवों के किसान अपने अपने क्षेत्र के समिति केंद्र में खाद बीज लेने पहुंच रहे हैं। किसानों ने बताया कि बुआई शुरू होने से पहले ही खाद, बीज की खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ने अभी सोसायटी में खाद-बीज मिल रहा है और खेती का काम शुरू कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि समितियों में अभी सभी प्रकार की खाद उपलब्ध है।