SL vs SA, T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने जीत से किया आगाज, एनरिक नॉर्ख… – भारत संपर्क
श्रीलंका को साउथ अफ्रीका ने हराया (फोटो-एएफपी)
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 77 रन ही बना सकी और जवाब में साउथ अफ्रीका ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया रहे, जिन्होंने 4 ओवर में महज 7 रन देकर 4 विकेट लिए.
श्रीलंका का फैसला पड़ा भारी
श्रीलंका के कप्तान वानेंदु हसारंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और यही उनकी टीम पर भारी पड़ गया. न्यूयॉर्क की बॉलिंग फ्रेंडली विकेट पर श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया. पहले 10 ओवर में श्रीलंका की टीम सिर्फ 40 रन बना सकी और उसके पांच विकेट गिर गए. श्रीलंका की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 5 गेंद पहले उसका खेल 77 रनों पर खत्म हो गया. न्यूयॉर्क की पारी इतनी मुश्किल थी कि श्रीलंका की ओर से सिर्फ 6 बाउंड्री लगी जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
साउथ अफ्रीका को भी हुई मुश्किल
ऐसा नहीं है कि साउथ अफ्रीका ने बड़ी आसानी से 78 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूयॉर्क की पिच पर साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज भी रन बनाने को तरसते दिखे. हेन्ड्रिक्स तो सिर्फ 4 रन पर आउट हो गए. डिकॉक ने 20 रन जरूर बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 74 का रहा. एडेन मार्करम ने 12 रन बनाए. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली. हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 19 रन बनाए और उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर अंत में टीम को जीत दिला दी. श्रीलंका के लिए हसारंगा ने 2 और शनाका-तुषारा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
साउथ अफ्रीका को अब अगला मुकाबला नेदरलैंड्स के खिलाफ 8 जून को खेलना है. ये मैच न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा. दूसरी ओर श्रीलंका की टीम अगला मैच 7 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ये मुकाबला डलास में होगा.