बिजली गुल से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम- भारत संपर्क

0

बिजली गुल से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा। बिजली की आंख मिचौली ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है। भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश भडक़ने लगा है। गांधीनगर सिरकी में लोगों का ऐसा ही आक्रोश देखने को मिला।
गांधीनगर सिरकी में 36 घंटे से बिजली नहीं होने से परेशान लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग में दोनों तरफ भारी वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। बिजली नहीं होने की वजह से पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।गर्मी के दिनों बिजली, पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं होने की वजह से लोगों ने प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा प्रभावित लोगों की समस्या निराकरण के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।केवल अपना काम निपटाने की रणनीति बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का निदान नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। बिजली- पानी नहीं होने से क्षेत्र के लोग परेशान है, साथ ही मवेशियों को भी पानी नहीं मिल पा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …