बिजली गुल से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम- भारत संपर्क

0

बिजली गुल से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा। बिजली की आंख मिचौली ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है। भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश भडक़ने लगा है। गांधीनगर सिरकी में लोगों का ऐसा ही आक्रोश देखने को मिला।
गांधीनगर सिरकी में 36 घंटे से बिजली नहीं होने से परेशान लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग में दोनों तरफ भारी वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। बिजली नहीं होने की वजह से पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।गर्मी के दिनों बिजली, पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं होने की वजह से लोगों ने प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा प्रभावित लोगों की समस्या निराकरण के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।केवल अपना काम निपटाने की रणनीति बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का निदान नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। बिजली- पानी नहीं होने से क्षेत्र के लोग परेशान है, साथ ही मवेशियों को भी पानी नहीं मिल पा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क