Share Market Crash: शेयर मार्केट में त्राहिमाम, 4 साल की…- भारत संपर्क

0
Share Market Crash: शेयर मार्केट में त्राहिमाम, 4 साल की…- भारत संपर्क
  • 04 Jun 2024 11:48 AM (IST)

    शेयर बाजार में 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट

    शेयर बाजार में चार साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. मार्च 2020 के बाद शेयर बाजार में एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

  • 04 Jun 2024 11:39 AM (IST)

    कांग्रेस और भाजपा 8-8 सीटों पर आगे

    भाजपा 8 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. BRS कुछ समय पहले तक एक सीट पर आगे थी, अब वो बढ़त भी उससे छिन गई है. ओवैसी की पार्टी भी सिर्फ 1 सीट पर ही आगे है.

    Telangana

  • 04 Jun 2024 11:30 AM (IST)

    शेयर मार्केट में त्राहिमाम, अडानी पोर्ट्स बना टॉप लूजर

    शेयर मार्केट में कोहराम के बीच अडानी ग्रुप के शेयर क्रैश हो गए. निफ्टी टॉप लूजर में अडानी पोर्ट्स करीब 13 फीसदी लुढ़क कर टॉप लूजर है. अडानी एंटरप्राइजेज में 12.71 फीसद लुढ़का है. इसके अलावा कोल इंडिया, एसबीआई, एनटीपीसी में 9 फीसद से ज्यादा की गिरावट है. सेंसेक्स 3300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 73157.20 के लेवल पर है. जबकि, निफ्टी में 994 अंकों का नुकसान है. यह 22269 पर आ गया है.

  • 04 Jun 2024 11:19 AM (IST)

    एसबीआई और एनटीपीसी में लोअर सर्किट, जमकर हुई पिटाई

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट का तूफान है. इसमें 10 पर्सेंट का लोअर सर्किट लगा है. अब एसबीआई 815.25 रुपये पर आ गया है. एनटीपीसी में भी 10 फीसद का लोअर सर्किट है. पावर ग्रिड भी 9.83 फीसद लुढ़क गया है. इंडसइंड बैंक भी 9.19 फीसद टूटा है.

  • 04 Jun 2024 11:12 AM (IST)

    4000 अंक टूटा सेंसेक्स, डूबे 22 लाख करोड़

    चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 11 बजे तक 4000 से ज्यादा अंक टूट चुका है. खास बात तो ये है कि जिन सरकारी शेयरों का दम भरा जा रहा था. उन्हीं शेयरों की धज्जियां सबसे ज्यादा उड़ती हुई दिखाई दीं.

  • 04 Jun 2024 11:09 AM (IST)

    चुनाव नतीजों के बीच सहमा बाजार, सेंसेक्स में 3100 से ज्यादा अंक की गिरावट

    चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 11 बजे तक 3100 से ज्यादा अंक टूट चुका है. खास बात तो ये है कि जिन सरकारी शेयरों का दम भरा जा रहा था. उन्हीं शेयरों की धज्जियां सबसे ज्यादा उड़ती हुई दिखाई दीं. एसबीआई से लेकर एलआईसी और एचएएल के साथ रेलवे के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क