अस्पताल वाले नहीं करे रहे थे मरीज का इलाज, मिला दिया क्लेक्टर को फोन; रात 3… – भारत संपर्क

0
अस्पताल वाले नहीं करे रहे थे मरीज का इलाज, मिला दिया क्लेक्टर को फोन; रात 3… – भारत संपर्क

एमपी में अस्पताल में नहीं मिला इलाज तो मरीज ने कर दिया क्लेक्टर को फोन
मध्य प्रदेश के बैतूल में इलाज न होने से गुस्साए मरीज ने क्लेक्टर को फोन लगा दिया, जिसके बाद क्लेक्टर रात के 3 बजे अस्पताल पहुंच गए.वहां जाकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. मरीज एक नाबालिग है, जिसका एक्सीडेंट हो गया था और उसे गंभीर चोट आईं थीं.
मरीज युवक की उम्र 17 साल है, जिसका नाम नीलेश अहाके हैं. नीलेश की बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में नीलेश भी बुरी तरह जख्मी हुआ. इस दौरान नीलेश क इलाज के लिए बैतूल जिला अस्पताल लाया गया था.अस्पताल आने पर उन्होंने देखा कि कोई भी उसका इलाज करने के लिए तैयार नहीं था.
क्लेक्टर को बताई आपबीती
इस बात से गुस्साए नीलेश ने देर रात के समय जिला क्लेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को फोन लगा दिया. नीलेश ने फोन पर क्लेक्टर को सारी आपबीती बताई. यह सुनकर क्लेक्टर रात के करीब 3 बजे अस्पातल पहुंच गए. क्लेक्टर सीधे मेल सर्जिकल वार्ड में पहुंचे, जहां उन्होंने मरीज से बात की.
ये भी पढ़ें

क्लेक्टर आए एक्शन मोड में
क्लेक्टर ने मरीज से उसकी हालत का जायजा लिया . इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविज सर्जन के साथ ड्यूटी कर रहे दूसरे डॉक्टरों को भी बुलाया,जो कि मौके से फरार थे. वहीं, क्लेक्टर के एक्शन मोड में आने के बाद जल्द ही घायल मरीज का इलाज शुरू हो गया.
क्या बताया क्लेक्टर ने?
इस दौरान क्लेक्टर ने बताया कि आम तौर पर कोई भी रात के समय तब तक कॉल नहीं करेगा, जब तक कि मामला गंभीर न हो. इसी वजह से वे तुरंत अस्पताल पहुंच गए. लेकिन इस दौरान डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. फिलहाल क्लेक्टर की ओर से संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा को भी निर्देश जारी किए गए हैं. क्लेक्टर का कहना है कि आगे भी इस तरह निरीक्षण और उनका फॉलोअप नियमित रूप से किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क