अजय देवगन की इस बड़ी फिल्म में अनिल कपूर की एंट्री पक्की! शूटिंग शुरू होने से… – भारत संपर्क

0
अजय देवगन की इस बड़ी फिल्म में अनिल कपूर की एंट्री पक्की! शूटिंग शुरू होने से… – भारत संपर्क
अजय देवगन की इस बड़ी फिल्म में अनिल कपूर की एंट्री पक्की! शूटिंग शुरू होने से पहले किया ये बड़ा काम

अजय देवगन की अगली फिल्म पर बड़ी अपडेट!

अजय देवगन इस वक्त फुल ऑन डिमांड में हैं. कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. इस साल उनकी दो पिक्चर आईं है, पहली- ‘शैतान’ और दूसरी- ‘मैदान’. जहां पहली वाली फिल्म को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. वहीं, दूसरी फिल्म बुरी तरह से पिट गई. अजय देवगन के खाते में इस वक्त सबसे ज्यादा सीक्वल फिल्में हैं. कई पिक्चरों को अजय देवगन प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस साल अजय देवगन की बहुत बड़ी फिल्म आने वाली है- जो है ‘सिंघम अगेन’. फिल्म की शूटिंग अबतक खत्म नहीं हुई है. पहले फिल्म को 15 अगस्त को सिनेमाघरों में लाना था. पर अब इसे दिवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है.

साल 2019 में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ‘दे दे प्यार दे’ आई थी. फिल्म को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया है, जो अगले साल यानी 2025 में लाया जाएगा. फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. मेकर्स ने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए हैं. वहीं फिल्म में नए एक्टर्स की एंट्री हुई है.

अनिल कपूर ने नहीं छोड़ी अजय देवगन की फिल्म?

हाल ही में पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है. 3 जून को मुंबई में मुहूर्त पूजा सेरेमनी के साथ शूट शुरू किया गया है. इस खास मौके पर अनिल कपूर भी मौजूद थे. दरअसल उन्होंने फर्स्ट क्लैप के साथ फिल्मांकन की शुरुआत की. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें वो हाथों में स्क्रिप्ट लिए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ लिखा: ” फेवरेट सेट पर वापसी हो गई है. दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग शुरू”.

ये भी पढ़ें

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की इस रोमांटिक कॉमेडी में आर माधवन की एंट्री हो गई है. वो फिल्म में अजय देवगन को टक्कर देते नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ‘शैतान’ में भी आमने-सामने आ चुके हैं. अब ‘शैतान 2’ से पहले इस फिल्म में भिड़ते दिखेंगे.

बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि, अनिल कपूर ने YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म के लिए इसे छोड़ दिया है. पर मुहूर्त पूजा में शामिल होने के बाद यह साफ हो चुका है, वो अजय देवगन की फिल्म में दिखने वाले हैं. पता लगा है कि, वो पिक्चर में रकुल प्रीत सिंह के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क