नल जल योजना के कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, उपसरपंच व पंचों…- भारत संपर्क

0

नल जल योजना के कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, उपसरपंच व पंचों ने की कलेक्टर से शिकायत, ग्राम पंचायत केराकछार का मामला

कोरबा। जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत केराकछार में नल जल योजना के तहत किए गए कार्यों में गुणवत्ताहीन कार्य व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। मामले में उपसरपंच, पंच व ग्रामीणों ने शिकायत कलेक्टर से की है। ग्राम पंचायत केराकछार के उपसरपंच बाबूलाल, पंच जयराम, शकुंतला सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा किए गए शिकायत में कहा गया है कि नल जल योजना के कार्य में ठेकेदार द्वारा व्यापक स्तर पर गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है। लोटानपारा मोहल्ला में जेसीबी के द्वारा पूरे रोड की खुदाई कर दी गई है। पूरे गांव के सीसी रोड को जगह-जगह खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसकी आज तक मरम्मत नहीं की जा रही है। घर-घर में पानी के लिए बने प्लेटफार्म व पाइप गुणवत्ताहीन है। जिसके कारण वह उपयोग होने से पहले टूट गए हैं। वर्तमान में लगभग 380 घरों में पानी पहुंच रहा है। जहां पानी पहुंच रहा है वहां भी मात्रा पर्याप्त नहीं है। ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत के किए गए टंकी, बोरवेल्स में अपना पंप लगाकर सप्लाई की खानापूर्ति की जा रही है। बजरंग चौक से दुकाल सागर तक 15 वर्ष पूर्व बने टंकी में गंदगी बनी हुई है जिसे सफाई कराई जाए। उन्होंने नल जल के कार्यों की जांच कर कार्रवाई की मांग कही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क