नेवी ऑफिसर से चलाया अफेयर, अब कर रही 5 करोड़ की मांग… अधिकारी ने पुलिस को… – भारत संपर्क

0
नेवी ऑफिसर से चलाया अफेयर, अब कर रही 5 करोड़ की मांग… अधिकारी ने पुलिस को… – भारत संपर्क

यूपी में युवती ने अधिकारी से लुूटे लाखों रुपये
उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. नोएडा में रहने वाले एक अधिकारी को सोशल मीडिया के जरिए मिली युवती से प्यार हो गया. पीड़ित अधिकारी का कहना है कि युवती ने पहले उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद लाखों रुपये ऐंठ लिए. अब वह अधिकारी से 5 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. वहीं, पीड़ित अधिकारी ने मामले में शिकायत उत्तराखंड पुलिस से कर दी है.
गोरखपुर के रहने वाले रविकांत पंडित नोएडा के सेक्टर 74 के गोल्फ सिटी सोसाइटी में रहते हैं. रविकांत पंडित मर्चेंट नेवी में अधिकारी हैं. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दोस्ती सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ हुई थी. वह काशीपुर उत्तराखंड की रहने वाली है.
कर रही और पैसे देने की मांग
दोस्ती में युवती ने उनसे प्यार भरी बात की और कई लाख रुपये हड़प लिए. इतना ही नहीं अधिकारी का कहना है कि युवती ने उनके क्रेडिट कार्ड से भी खरीदारी की थी. अधिकारी का आरोप है कि अब वे धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने युवती से शादी नहीं की तो वे उन्हें रेप के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. अधिकारी का कहना है कि युवती और उसके परिवार वालों ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाकर उनसे 5 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है.
ये भी पढ़ें

पिता ने बुलाया था मिलने
पीड़ित अधिकारी के मुताबिक,4 मई 2024 को युवती के पिता ने उन्हें किसी बहाने काशीपुर बुलाया. यहां युवती और उसके पिता ने अधिवक्ता से फर्जी दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर करा लिए.अधिकारी का आरोप है कि अब वे फर्जी विवाह प्रमाण पत्र निरस्त कराने के नाम पर अधिकारी से पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पीड़ित ने मामले में काशीपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क