मेडिकल कालेज वाहन चालक के लू की चपेट में आने से मौत की आशंका- भारत संपर्क

0

मेडिकल कालेज वाहन चालक के लू की चपेट में आने से मौत की आशंका

कोरबा। नौतपा मे भीषण गर्मी के बीच काम कर लौटते ही वाहन चालक की तबीयत बिगड़ गई। उसे तेज बुखार के साथ हाथ पैर में दर्द होने लगा। उसकी सेहत में सुधार नही होने पर परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां आईसीयू में चार दिनों तक चले इलाज के बाद भी उसकी जान नही बचाई जा सकी। मामले को लू से पहली मौत माना जा रहा है।दरअसल कुसमुंडा थानांतर्गत पे्रमनगर में धनेश दास 63 वर्ष परिवार सहित निवास करता था। वह कुसमुंडा खदान में नियोजित आरटीसी कंपनी में बतौर वाहन चालक काम करता था। उसे चार दिन पहले परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया था, जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई। अपने पिता की मौत की वजह पुत्र राजा दास ने लू को बताया है। राजा ने बताया कि उसके पिता नौतपा में भी भीषण गर्मी के बीच काम कर रहे थे। वे तेज धूप के बीच वाहन चलाकर घर लौटे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सुबह शाम तेज बुखार के साथ हाथ पैर में दर्द होने लगा। इलाज के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नही हो सका। लिहाजा उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां पिता को बीते चार दिन से आईसीयू में रख इलाज किया जा रहा था। इसके बाद भी उनकी जान नही बचाई जा सकी। देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उसका कहना है कि पिता को किसी तरह की बीमारी नही थी। उनकी तबीयत तेज गर्मी के कारण ही बिगड़ी थी। गौरतलब है कि नौतपा में हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई थी। जिसमें लोगों को जरूरत पडऩे पर ही दोपहर के वक्त घर से निकलने की बातें कही गई थी। बहरहाल जिले में लू से वाहन चालक की मौत को पहला मामला माना जा रहा है।
बाक्स
चिकित्सक बता रहे निमोनिया से मौत
मामले को मेडिकल कॉलेज के सह अधीक्षक डॉ. रविकांत जाटवर के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने वृद्ध की मौत को लेकर उपचार करने वाले चिकित्सक से चर्चा की। तत्पश्चात बताया कि वृद्ध को चार दिन पहले दाखिल किया गया था। उसका उपचार आईसीयू में रख किया जा रहा था। उसकी मौत निमोनिया की वजह से हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क