3000 दिन के बाद इंग्लैंड के साथ हुआ ऐसा, T20 वर्ल्ड कप में फिर से घट गई ये … – भारत संपर्क
इंग्लैंड-स्कॉटलैंड का मैच बेनतीजा रहा (Photo: PTI)
T20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के लिए कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा. टीम का स्कॉटलैंड के साथ पहला मैच बारिश में धुल गया. इसी के साथ उसके पहली बार T20 वर्ल्ड कप में किसी यूरोपियन टीम को हराने के अरमान भी दबकर रह गए. इन सबके अलावा इसी मैच में उसे एक तीसरी घटना से भी दो-चार होना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम के साथ T20 वर्ल्ड कप की पिच पर ये घटना पूरे 3000 दिन के बाद घटी है.
अब आप सोच रहे होंगे कि इंग्लैंड की टीम के साथ 3000 दिन के बाद ऐसा क्या हो गया? तो इसका जवाब जानने के लिए पहले जरूरी है ये जानना कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के पहले मैच में क्या हुआ? इंग्लैंड का पहला मैच स्कॉटलैंड से था. ये मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. लेकिन, इस मैच के बारिश में धुलने से पहले थोड़ी-बहुत क्रिकेट और रनों की बरसात भी देखने को मिली.
3000 दिन बाद पावरप्ले में विकेट नहीं
मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और उसके दोनों ओपनर ने मिलकर पहले 10 ओवर में 90 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. मतलब स्कॉटलैंड का कोई भी विकेट नहीं गिरा. इसके बाद मैच जो रूका फिर शुरू ही नहीं हुआ. लेकिन, इंग्लैंड के साथ जो घटना 3000 दिन के बाद घटी, उसके तार स्कॉटलैंड की इनिंग के पहले 6 ओवरों यानी पावरप्ले से जुड़े दिखे.
ये भी पढ़ें
दरअसल, T20 वर्ल्ड कप की पिच पर इंग्लैंड के साथ ये पूरे 3000 दिन के बाद हुआ है, जब उसने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं हासिल किया है. ऐसा तब हुआ जब इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने विकेट की तलाश में मैच में अपने 5 गेंदबाज आजमा लिए. लेकिन, स्कॉटिश बल्लेबाजों पर उनका कोई असर नहीं हुआ.
आखिरी बार 18 मार्च को 2016 के T20 WC में हुआ था ऐसा
इंग्लैंड के साथ ऐसा ठीक 3000 दिन पहले 2016 के T20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार हुआ था. इंग्लैंड की टीम का वो मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, जिसमें वो पावरप्ले में विकेट लेने में नाकाम रहा था. साउथ अफ्रीका ने 18 मार्च 2016 को खेले उस मैच के पावरप्ले यानी पहले 6 ओवरों में 83 रन बिना विकेट खोए गंवाए थे. वो मुकाबला दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग रहा था, जिसमें जीत आखिरकार इंग्लैंड की हुई थी. साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 229 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 230 रन के लक्ष्य को 2 गेंद पहले ही हासिल कर मुकाबला जीत लिया था.