Cooler से नहीं हो रहा कमरा ठंडा? इस जुगाड़ से देने लगेगा AC जैसी हवा | cooler… – भारत संपर्क

0
Cooler से नहीं हो रहा कमरा ठंडा? इस जुगाड़ से देने लगेगा AC जैसी हवा | cooler… – भारत संपर्क
Cooler से नहीं हो रहा कमरा ठंडा? इस जुगाड़ से देने लगेगा AC जैसी हवा

Cooler Tricks For Cooling

गर्मी अपना रंग बखूबी दिखा रही है, गर्मी इतनी है कि घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में कूलर- एसी ही सहारा बनते हैं, लेकिन कई बार कूलर उतनी ठंडी हवा नहीं दे पाता है जितनी उसे देनी चाहिए. एसी सिचुएशन में कभी-कभी लोग कूलर बदलने का भी सोच लेते हैं. अगर आप भी कूलिंग के वजह से कूलर बदलने का सोच रहे हैं तो ये जुगाड़ आपके काम आएगा. इस जुगाड़ में आपको ज्यादा कुछ नहीं लगेगा, इसके लिए बस आपको एक मिट्टी का मटका और ड्रिल मशीन चाहिए होगी.

इस जुगाड़ से कूलर देगा ठंडी हवा

अगर आपको भी कूलर से एसी जैसा काम लेना है तो उसके लिए सबसे पहले एक मिट्टी का मटला लें.
मटके के पीछे ठीक नीचे की तरफ ड्रिल मशीन से 4 से 5 छेद करे. छेद करने के बाद इस मटके को कूलर के अंदर रख दें. इसके बाद कूलर की मोटर को मटके के अंदर डाल दें. इससे कूलर के अंदर इवेपरेशन (वाष्पिकरण) होता है जिससे कूलर की गर्म हवा ठंडी हवा में बदल जाती है.

Cooler Tips

Cooler Tips

कूलर में लगाएं कौन सा पैड?

हनीकॉम्ब पैड या नॉर्मल घास पैड में से अगर देखा जाए तो हनीकॉम्ब पैड महंगे आते हैं और गंदे भी जल्दी होने लगते हैं. वहीं इनकी तुलना में नॉर्मल पैड सस्ते आते हैं और गंदे भी नहीं होते हैं इन्हें पानी डालकर धोया जा सकता है. हनीकॉम्ब पैड की तुलना में नॉर्मल घास पैड कमरे को जल्दी ठंडा कर सकते है.

ये भी पढ़ें

Honeycomb Pad And Normal Pads

Honeycomb Pad And Wood Wool

नया कूलर लेते टाइम इन बातों का ध्यान रखें

जब भी नया कूलर खरीदें तो एक चीज जरूर चेक कर लें कि आप BLDC मोटर वाला कूलर ही खरीदें. बीएलडीसी मोटर वाला कूलर कूलिंग भी अच्छी देता है और इससे बिजली का बिल भी ज्यादा नगीं आता है. प्रॉपर वाटर सर्कुलेशन के लिए मोटर पर फ्लो रेट 800 l/h होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क| शिवनाथ नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात महिला का शव- भारत संपर्क| गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…