जबलपुर में रेत की अवैध खदान धंसी, महिला समेत तीन की मौत, एक मजदूर लापता | J… – भारत संपर्क

0
जबलपुर में रेत की अवैध खदान धंसी, महिला समेत तीन की मौत, एक मजदूर लापता | J… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक खदान के धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. यह खदान लगभग 20 फिट गहरी थी. इस हादसे में लभगग तीन लोग घायल हैं. जबकी एक मजदूर लापता है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. ये घटना गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रमखीरिया गांव की है.
यहां पर मजदूर बरनू नदी के किनारे खदान से रेत निकाल रहे थे. सभी मृतक कटरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद से एक मजदूर अब भी लापता है जिसे खोजने की कोशिश जारी है. रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं, फिलहाल राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. जिन तीन मजदूरों की मौत हुई है उनमें से एक महिला भी है.
हो रहा था अवैध खनन
यूं तो प्रशासन ने अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है, लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन का काम ठाठ से जारी है. जानकारी के मुताबिक यहां भी एक रेत माफिया इन मजदूरों से अवैध रूप से रेत खनन का काम करवा रहा था. ये हादसा उसी वक्त हुआ. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
हादसे में दब गए थे सात लोग
ऐएसपी सोनाली दुबे के मुताबिक, यहां पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे में 7 लोग दबे हुए थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं. एक का अभी पता नहीं चल पाया है. तलाश की जा रही है. साथ ही पूरे मामले पर भी सख्ती से एक्शन लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क