Cooler Under 2000: 2 हजार से कम में मिल रहा कूलर, एसी की नहीं पड़ेगी जरूरत |… – भारत संपर्क

0
Cooler Under 2000: 2 हजार से कम में मिल रहा कूलर, एसी की नहीं पड़ेगी जरूरत |… – भारत संपर्क

अगर आप कूलर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको मार्केट के धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे. कूलर आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. यहां जाने कि आपको ऑनलाइन किन-किन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सस्ते कूलर मिल रहे हैं. ये कूलर आपके रूम में ज्यादा स्पेस भी नहीं लेगा और रूम में रखा हुआ भी अच्छा लगेगा.

KP MiNi Cooler

ये छोटू क्यूट कूलर आपके रूम में रखा हुआ किसी शोपीस से कम नहीं लगेगा. पोर्टेबल एयर कूलर को आप ऑफिस या रूम में रख कर चला सकते हैं. वैसे इस कूलर की ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 74 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं.

ZNOWIQZ MiNi Cooler

पोर्टेबल एयर कूलर की ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर आपको 76 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है जिसके साथ ये कूलर आपको 1,199 रुपये में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

Exxelo मिनी कूलर

इस कूलर की क्वालिटी आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. इस कूलर पर आपको 15 साल की वारंटी मिल रही है. इस कूलर में आपको 7 मिनी एलईडी लाइट और 3 स्पीड मोड मिल रहे हैं. इस कूलर को खरीदने के लिए आपको अपना थोड़ा बजट बढ़ाना होगा. कूलर की ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे 58 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 2,099 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कूलर को खरीदने के लिए आपको अपने बजट में 99 रुपये बढ़ाने होंगे.

Amazplus पोर्टेबल कूलर

मिनी टेबल कूलर में आपको 3 स्पीड मोड मिल रहे हैं. इस पर्सनल कूलर में आपको 7 कलर की एलईडी लाइट मिल रही है. इस कूलर की ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये है लेकिन आप इसे 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,799 रुपये है.

अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट, क्रोमा आदि पर भी आपको मिनी कूलर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप चाहे तो ऊपर बताए कूलर के अलावा बाकी दूसरे कूलर की तरफ भी देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क