पूर्णिया: पहले नशे की लत लगाई, फिर करवाई जिस्मफरोशी; हत्या कर झाड़ियों में…

0
पूर्णिया: पहले नशे की लत लगाई, फिर करवाई जिस्मफरोशी; हत्या कर झाड़ियों में…
पूर्णिया: पहले नशे की लत लगाई, फिर करवाई जिस्मफरोशी; हत्या कर झाड़ियों में फेंका युवती का शव

हत्या कर झाड़ियों में फेंका युवती का शव

बिहार के पूर्णिया जिले में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. यहां एक युवती को पहले नशे का आदी बनाया गया फिर उसी नशे की लत को पूरा करने के लिए युवती को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया. युवती का शव एक झाड़ी के पास मिला. शव मिलने के बाद युवती के परिजनों ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. हादसे के बाद से परिजन बेहद गुस्से में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.

मामला पूर्णिया जिले के सदर थाने के राजभर टोला का है. यहां एक युवक ने पहले युवती को नशे की लत लगाई. उसे स्मैक और बाकी नशे कराए और जब युवती को नशे की लत लग गई तब उसी नशे को खरीदने के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए युवती से जिस्मफरोशी करवाने लगा. आरोप है की युवक ने युवती की हत्या कर दी. युवती का शव गुलाबबाग जीरोमाइल पैट्रोल पंप के पास झाड़ी से बरामद हुआ है. वहीं घटना के बाद एक आरोपी मो. मिट्ठु फरार है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया हैं और मामलें की जांच में जुट गई है.

पहले लत लगवाई फिर कराई जिस्मफरोशी

मृतिका की बहन ने बताया कि उसकी बहन को मोहल्ले के रहने वाले मो. मिट्ठू ने पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे शराब की लत लगवा दी. युवक दूसरे धर्म का था, इसलिए घर वालों ने विरोध किया था. लेकिन मृतिका नहीं मानी और उसी लड़के के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी. इसी दौरान मिट्ठू ने उसे स्मेक की लत लगा दी. जब युवती पूरी तरह से स्मेक की आदी हो गई तो मिट्ठू देर रात तक उसे बाहर ले जाकर जिस्मफरोशी करवाता था, जिसके बाद परिजनों ने युवती से नाता तोड़ लिया था.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बुधवार को गुलाबबाग जीरोमाइल के बंद पैट्रोल पंप के झाड़ी के पीछे युवती का शव दिखाई दिया तो पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं कुछ लोगो ने युवती को पहचानने के बाद परिजनों को खबर दी तब शव की शिनाख्त हुई. वहीं परिजन जब मिट्ठू से पूछने उसके घर गए तो युवक भी घर से फरार था. मृतिका की बहन ने बताया कि मिट्ठू बहन को लेकर बाइक से जा रहा था, मगर रात में वह सिर्फ अकेला आया था. वहीं इस मामले में सदर थानाध्यक्ष राजीव लाल ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी है, जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा.

(रिपोर्ट- मोहित पंडित/ पूर्णिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क