पत्नी के पूर्व प्रेमी को रास्ते में रोका, बहस के बाद मारी गोली, फिर मौके से… – भारत संपर्क

0
पत्नी के पूर्व प्रेमी को रास्ते में रोका, बहस के बाद मारी गोली, फिर मौके से… – भारत संपर्क

घायल युवक की हालत गंभीर.
मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले शख्स को देसी कट्टे से गोली मार दी. घटना वारासिवनी थानाक्षेत्र के कायदी गांव की है. मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे युवक ने पड़ोसी को रास्ते में रोका. दोनों के बीच बहस हुई. फिर युवक ने पड़ोसी पर फायर कर दिया. गोली पड़ोसी के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से फिर उसे नागपुर रेफर कर दिया.
कायदी गांव में रहने वाला 24 वर्षीय राकेश अपनी गर्भवती पत्नी का उपचार करवाने के लिए उसे अस्पताल ले जा रहा था. तभी रास्ते में महेश उर्फ छोटू बनोटे ने बंजारी के पास उसका रास्ता रोक लिया. महेश के साथ उसका एक साथी भी था. महेश और राकेश के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी. तभी महेश ने जेब से देसी कट्टा निकाला और राकेश को गोली मार दी. फिर अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गया.
राकेश के सीने में गोली लगी थी. पति को तड़पता देख पत्नी चीखने-चिल्लाने लगी. तभी वहां कई लोग भी राकेश की मदद के लिए आ पहुंचे. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जडॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नागपुर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक की चाची ने बताया कि दो साल पहले महेश की पत्नी के साथ उनके भतीजे राकेश का अफेयर था. लेकिन बाद में समझौता करते विवाद खत्म करवा दिया गया था. उसके बाद राकेश की भी दूसरी जगह शादी करवा दी गई. लेकिन महेश को अभी भी लगता था कि उसकी पत्नी और राकेश के बीच अफेयर है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी महेश और उसके फरार साथी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें

नाबालिग लड़के ने गर्लफ्रेंड को गोली मारी
कुछ दिन पहले भी बिरसा थाना अंतर्गत भी प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार दी थी. इससे उसकी मौत हो गई थी. अब दोबारा ऐसा मामला सामने आया तो लोग पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह अवैध हथियार लेकर लोग किसी की भी जान ले रहे हैं. इस पर पुलिस सख्ती से कोई एक्शन क्यों नहीं लेती?
(बालाघाट से पंकज दहरवाल की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क