Window Ac: सस्ता मिल रहा विडों एसी, गर्मी को दें ऐसे मात | Air Conditioner… – भारत संपर्क


Window Ac Price and Discounts
अगर आप अपने घर के लिए विंडो एसी की तलाश में हैं तो ये जानकारी आपके काम आएगी. यहां यहां जानें कि आपको कम कीमत में अच्छे विंडो एसी कहां पर मिल रहे हैं. इन एसी पर आप डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं अगर आप इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदते हैं. विंडो एसी को बस खिड़की पर फिट करवाना है इसके बाद गर्मी को दूर कर सकेंगे.
Lloyd 1.5 Ton Window Ac
3 स्टार विंडो एसी आपको गर्मी से निजात दिला सकता है. इसमें आपको टेंपरेचर चेक करने के लिए एक स्मॉल डिस्प्ले मिलती है. इस विंडो एसी की ओरिजनल कीमत 47,990 रुपये है लेकिन आप इसे 42 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
Carrier 1.5 Ton
इनवर्टर विंडो एसी आपको काफी कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस विंडो एसी की ओरिजनल कीमत 47,500 रुपये है लेकिन आप इसे ऑनलाइन 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको एयर डायरेक्शन चेंज करने के लिए 2 मोड मिलते हैं.
ये भी पढ़ें
Voltas 1.5 Ton
वोल्टास के इस विंडो एसी को आप अमेजन से सस्ते में खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है. यानी अगर आप एक बार में पूरी कीमत नहीं देना चाहते हैं तो ईएमआई पर चुका सकते हैं. वैसे इस एसी की ओरिजनल कीमत 41,990 रुपये है लेकिन आप इसे 29 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 29, 999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Godrej 1.5 Ton
गोदरेज का 1.5 टन एसी आपको 28,990 रुपये में मिल रहा है. अगर आप चाहें तो इस विंडो एसी पर बैंक क्रेडिट कार्ड के डिस्काउंट का बेनिफिट भी ले सकते हैं. इस एसी पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है.
अगर आप चाहें तो इन एसी के अलावा भी दूसरे एसी खरीद सकते हैं, ऑनलाइन आपको और भी एसी पर बंपर डिस्काउंट का बेनिफिट मिल रहा है.