गुणवत्ताहीन कार्य के मामले में मांगी गई जांच रिपोर्ट- भारत संपर्क
गुणवत्ताहीन कार्य के मामले में मांगी गई जांच रिपोर्ट
कोरबा। नवाटिकरा स्कूल भवन का शेड उडऩे के मामले में जिला प्रशासन ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ और उपयंत्री को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। गुणवत्ताहीन कार्य के मामले में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के नवाटिकरा के शासकीय प्राथमिक शाला के शेड के निर्माण का कार्य एजेंसी आरईएस को बनाया गया था। कार्य को ठेका पर दिया गया था। ठेकेदार ने साढ़े पांच लाख रुपए के कार्य के नाम पर छत की बजाए शेड लगा दिया गया। यह रविवार की तेज हवा में उड़ गया। मामले में जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अफसरों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरईएस के अफसरों को जिन-जिन जर्जर स्कूलों में जीर्णोद्धार के नाम पर शेड लगाया गया हैं, उन स्कूलों का निरीक्षण करने को कहा। साथ ही जीर्णोद्धार का बजट, लागत और मूल्यांकन की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही ठेकेदार को अब तक भुगतान किए गए राशि की जानकारी भी मांगी गई है। वहीं सत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।