नेशनल हाइवे के चीरबंगला के पास ढलान पर सड़क जर्जर, लगातार हो…- भारत संपर्क

0

नेशनल हाइवे के चीरबंगला के पास ढलान पर सड़क जर्जर, लगातार हो रहे हादसों ने बढ़ाई चिन्ता

कोरबा। नेशनल हाइवे 130 में पोड़ी उपरोड़ा के चीरबंगला के पास ढलान पर सडक़ काफी जर्जर हो गई है। बरपाली से लेकर पोड़ी उपरोड़ा कॉफी हाउस तक की सडक़ जानलेवा साबित हो रही है। वाहन चालक अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर हादसे का शिकार न हो इसके लिए लिए सडक़ के किनारे दीवारें बनाई गई है। लेकिन इन दीवारों से टकराकर लोग घायल हो रहे हैं।कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 के निर्माण में जमकर लापरवाही बरती गई। सडक़ों में दरार के साथ-साथ जर्जर भी होने लगा है। इससे हादसे भी बढ़ रहे हैं। कहीं बाइक सवार दरार सडक़ पर गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तो कहीं डेमेज सडक़ पर छोटे वाहन अनियंत्रित होकर ठोकर खा रहे हैं। हाइवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद भी सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है। बरपाली से पोड़ी कॉफी हॉउस तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की सडक़ काफ़ी खतरनाक है। हल्की सी बारिश में यहां पानी जमा हो जाता है जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में यहां स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी। पानी जमा होने से आवागमन में जहां लोगों को असुविधा होगी वहीं सडक़ भी जल्द खराब हो जाएगा। फिलहाल यहां छोटे-छोटे गड्ढे बन चुके हैं। वहीं चिरबंगला के पास दर्जनों हादसे हो चुके हैं। बीते दिनों पोड़ी निवासी अभिषेक लहरे हादसे का शिकार होते-होते बचा था। लहरे ने बताया कि यहां पानी जाम हो जाता है इससे बड़े वाहन ढलान पर तेज गति से निकलते हैं, पानी का छींटा दोपहिया वाहन चालकों पर पड़ता है इससे बचने के फेर में दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी फेर में अभिषेक का नियंत्रण वाहन से हट गया था और वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बनी दीवार से टकरा गया था। इस तरह के कई हादसे मार्ग पर हो चुके हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…