‘बकवास दुनिया और बकवास लोग…’, सुसाइड से पहले 8 पन्नों में लिखा दर्द; फिजि… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
‘अलविदा… बकवास दुनिया और बकवास लोग, कहा था न तुम्हारे बिना जी नहीं पाऊंगी. आखिर तुमने मुझे मार ही डाला…’ 8 पन्नों के सुसाइड नोट की ये लाइनें उस लड़की के दर्द को बयां कर रही हैं, जिसने इन्हें लिखकर मौत को गले लगा लिया. लड़की के आत्महत्या की ये कहानी मध्य प्रदेश के मंदसौर की है. यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी से मिले धोखे के बाद आत्महत्या कर ली. दुनिया छोड़ने से पहले वो अपने पीछे कई कहानियां छोड़ गई. उसने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां किया और फिर उससे भी दिल नहीं भरा तो 8 पन्नों में आपबीती लिखकर मौत को गले लगा लिया.
फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली लड़की फिजियोथेरेपिस्ट थी. लड़की ने 8 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड पर धोखा देने का आरोप लगाया है. मृतक लड़की की पहचान मंदसौर के पिपलियामंडी नगर की रहने वाली अंशु मेघवाल के रूप में हुई है. सुसाइड नोट से पता चलता है कि लड़की ने प्यार में मिले धोखे के की वजह से ऐसा कदम उठाया.
सुसाइड नोट में बॉयफ्रेंड से धोखे का जिक्र
मृतका ने सुसाइड करने से पहले नोट लिखा, जिसमें प्यार में मिले धोखे का जिक्र किया है. उसने सुसाइड के पहले सोशल मीडिया पर भी चार पोस्ट किए. एक में बॉयफ्रेंड के साथ फोटो और बाकी तीन में सुसाइड नोट पोस्ट किया है. उसने नोट में अपने दर्द को जाहिर किया है. लड़की ने दुनिया को अलविदा करते हुए लिखा कि बकवास लोगों को बाय-बाय, कहा था न तुम्हारे बिना जी नहीं पाऊंगी. आखिर तुमने मुझे मार ही डाला.
अंशु नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर फिजियोथेरेपिस्ट का कोर्स कर रही थी. वहीं, आरोपी जितेंद्र नागदा मंदसौर में लॉ प्रैक्टिस करता है. दोनों काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. आरोपी ने मृतका से शादी करने का वादा किया था. मृतका के परिजनों ने बताया कि 5 महीने पहले जितेंद्र ने शादी कर ली थी. वह अंशु को छोड़कर चला गया था. बीते सोमवार को जितेंद्र, अंशु से मिलने आया था. उसने कहा कि घरवालों के दबाव में आकर उसने शादी की है. वह अपनी पत्नी को तलाक देकर मृतका से जल्द ही शादी कर लेगा.
परिजनों ने बताया कि उसी दिन आरोपी का भाई आकर मृतका पर जितेंद्र को फंसाने का आरोप लगाने लगा. इसके बाद मृतका के परिजनों और आरोपी के भाई के बीच विवाद हुआ. बवाल बढ़ने के बाद आरोपी ने मृतका से शादी करने के लिए मना कर दिया. इसी बात से दुखी होकर लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया. परिजनों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की. पिपलिया मंडी के थाना प्राभारी कपिल सौराष्ट्रीय ने बताया कि मृतका के सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.