मामा बना भांजी का क्राइम पार्टनर, शादी की चाह रखने वाले 17 साल बड़े प्रेमी … – भारत संपर्क

0
मामा बना भांजी का क्राइम पार्टनर, शादी की चाह रखने वाले 17 साल बड़े प्रेमी … – भारत संपर्क

मुहबोले मामा के साथ युवती ने की हत्या की साजिश
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवती ने अपने प्रेमी की चाकू से हत्या कर दी. युवती ने प्रेमी के हत्या की साजिश मुहबोले मामा के साथ मिलकर की. प्रेमी के मौत के बाद पुलिस ने जब तलाश की तो मामले का खुलासा हुआ और सबकुछ साफ-साफ हो गया. युवती शिवपुरी में कोचिंग करने के लिए गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
25 साल की युवती शिवपुरी में कोचिंग करने के लिए गई हुई थी. शिवपुरी में उसकी मुलाकात 42 साल के शख्स होती है और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है. दोस्ती से बात बढ़कर प्यार तक पहुंच जाती है और शख्स युवती से शादी की बात कहने लगता है, लेकिन युवती उससे शादी नहीं करना चाहती थी.
प्यार में किया लाखों रुपए खर्च और मिला धोखा
वासुदेव को रामबाई से प्यार हो गया वह रामबाई से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने कई बार रामबाई से बात की, लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया. शादी से मना करने के कारण दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था. वासुदेव, रामबाई को सभी जगह बदनाम करने लगा. इस बात से परेशान होकर रमाबाई ने अपने मुहबोले मामा के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस के मुताबिक, मृतक की लाश पिपरसमा अंडर ब्रिज के नजदीक कच्ची सड़क के पास मिली थी. उसकी हत्या चाक़ू मारकर बेरहमी से की गई थी.
ये भी पढ़ें

हत्या की एक रात पहले वासुदेव ने अपने भतीजे को फोन करके बताया कि वह रामबाई के साथ शराब पी रहा है. वासुदेव के घरवालों का आरोप है कि वासुदेव रामबाई के प्यार में इतना अंधा था कि उसने घर का ट्रैक्टर बेच दिया और लाखों रुपए रामबाई को दे दिए. वासुदेव अपने वेतन का पैसा भी रामबाई को दे दिया करता था. पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका रामबाई ने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क