कटघोरा में कन्या महविद्यालय खोलने को लेकर सीएम को सौंपा मांग…- भारत संपर्क

0

कटघोरा में कन्या महविद्यालय खोलने को लेकर सीएम को सौंपा मांग पत्र

कोरबा। कटघोरा में कन्या महविद्यालय खोलने व क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। उन्होंने उक्त मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। राजेश ने बताया कि क्षेत्र अघोषित बिजली कटौती से गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में लगाई गई बिजली सामग्री गुणवत्ताहीन होने के कारण बार-बार टूटने व अन्य खराबी आती है जिसके कारण बिजली व्यवस्था बाधित होती है। बिजली व्यवस्था बाधित होने से जलापूर्ति भी बंद हो जाता है इससे लोगों को पेयजल के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। यादव ने कटघोरा में कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग मुख्यमंत्री से की। उन्होंने कहा कि कटघोरा क्षेत्र के आसपास कई शासकीय- अशासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हैं। कटघोरा में कन्या महाविद्यालय खुलने से पाली ब्लाक, पसान, जटगा, चोटिया के वनांचल क्षेत्र की ग्रामीण छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, पूर्व प्रदेश महामंत्री रामप्रताप, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …