Panna: ‘चाचा चलो डॉक्टर को दिखा आऊं’… नशे वाला जूस पिला ले गया भतीजा, प्र… – भारत संपर्क

0
Panna: ‘चाचा चलो डॉक्टर को दिखा आऊं’… नशे वाला जूस पिला ले गया भतीजा, प्र… – भारत संपर्क

भतीजे ने चाचा के साथ किया फ्रॉड
मध्य प्रदेश के पन्ना में एक कलयुगी भतीजे ने धोखे से अपने चाचा की सम्पत्ति हड़प ली. आरोपी भतीजा अपने चाचा का इलाज करवाने के लिए गया था, जहां उसने धोखे से अपने चाचा की जमीन की रजिस्ट्री करवी ली. आरोप है की भतीजा वृद्ध चाचा को रजिस्ट्रार कार्यालय ले गया और वहां पर उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया. नशे में उसने चाचा का अंगूठा कागजों पर लगवा दिया और सम्पत्ति हड़प ली.
मामला पन्ना के अजयगढ़ के ग्राम पाठा का है जहां के रहने वाले 90 साल के बुजुर्ग बदन सिंह यादव अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ एसडीएम अजयगढ़ के यहां फरियाद लेकर पहुंचे. रोते गिड़गिड़ाते वृद्ध ने इस बात की शिकायत की कि उसके सगे भतीजे ने ही उसके साथ फ्रॉड किया है. वृद्ध का इलाज कराने के बहाने ले जाकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवा ली. वहीं मामला सामने आने के बाद अब एसडीएम ने मामले की जांच की बात कही है.
इलाज करवाने के बहाने रची साजिश
बता दें कि पीड़ित बुजुर्ग का कहना है की वह बीमार रहते हैं और इलाज कराने उनके साथ उनका भतीजा खड़क सिंह जाता था. खड़क सिंह उन्हें पन्ना ले गया और उन्हें जूस में नशीली दवाई मिला कर पिला दी. फिर उनसे कहा कि डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे है, पहले इस फार्म में अंगूठा लगा दो. वृद्ध ने नशे की हालत में बिना देखे ही कागजों पर अंगूठा लगा दिया.
न्याय की गुहार लगा रहा परिवार
भतीजे ने उसकी बिना जानकारी के रजिस्ट्रार कार्यालय में उससे अंगूठा लगवाये और रजिस्टर के सामने उससे हां-हां कहलवाता रहा और वृद्ध की पूरी 6 बीघा जमीन धोखा देकर अपने नाम करवाली. बाद में वृद्ध और उसके परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो बुजुर्ग सहित उसका पूरा परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है. धोखाधड़ी कर जमीन का विक्रय पत्र लिखवाने की शिकायत एसडीएम अजयगढ़ के यहां की गई है, वहीं एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है.
(रिपोर्ट- राकेश पाठक/पन्ना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…