UGC NET June 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड | UGC…

0
UGC NET June 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड | UGC…
UGC NET June 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. Image Credit source: freepik

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में 18 जून को किया जाएगा. एग्जाम ओएमआर सीट पर आयोजित किया जाएगा.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 18 जून 2024 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर पेन और पेपर मोड में 83 विषयों के लिए यूसीजी नेट की परीक्षा आयोजित करेगी. एटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगर किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ई मेल भी कर सकते हैं.

UGC NET June 2024 Exam City Slip कैसे करें डाउनलोड?

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • यहां यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

क्या है परीक्षा पैटर्न?

यूजीसी नेट 2024 जून सेशन परीक्षा का आयोजन ओएमआर सीट पर किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एग्जाम आयोजित किया जाएगा. परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 नंबर दिए जाएंगे. एग्जाम में कोई माइनस मार्किंग नहीं है.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

अब जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एग्जाम हाॅल टिकट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बिना हाॅल टिकट के किसी को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें – NEET UG रिजल्ट पर बवाल जारी, कांग्रेस ने की जांच की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Railway Jobs 2024: रेलवे ने जारी किए जेई, ALP, RPF SI परीक्षाओं के डेट, यहां…| चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का शुभारंभ, 15 साल बाद आए शुभ मुहूर्त में मां… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Anupamaa: 15 साल के लीप के बाद अनुपमा में होगी इन स्टार्स की एंट्री, अनुज… – भारत संपर्क| Salman Agha Century: सलमान आगा ने 8वें नंबर पर उतरकर लगाया इंग्लैंड के खिला… – भारत संपर्क| महाअष्टमी की दुर्गा पूजा में लगेंगी पूनम का चांद, रश्मिका मंदाना जैसे पहनें…