बिना पासपोर्ट वीजा के नेपाल से भारत घुसा चीनी नागरिक, तलाशी में निकले पत्थर…

0
बिना पासपोर्ट वीजा के नेपाल से भारत घुसा चीनी नागरिक, तलाशी में निकले पत्थर…
बिना पासपोर्ट वीजा के नेपाल से भारत घुसा चीनी नागरिक, तलाशी में निकले पत्थर और नक्शा

पुलिस गिरफ्त में चीनी नागरिक ली जियाकी.

बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. ब्रह्मपुरा थाने के लक्ष्मी चौक इलाके से पुलिस ने बगैर वीजा के भारत में प्रवेश करने वाले चीनी नागरिक ली जियाकी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसकी पहचान चीन के दाजहोंग गांव, कैंगशान काउंटी शेडोंग प्रांत नंबर 75 के रूप में हुई है. उसके खिलाफ भारत में अनाधिकृत घुसपैठ की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है.

पुलिस ने तलाशी में उसके पास से चीन का एक पासपोर्ट, मोबाइल, चार्जर, आइडी कार्ड, बस टिकट, एक विजिटिंग कार्ड, चाइनीज नोट, नेपाली व भारतीय रुपये, दाढ़ी बनाने वाली मशीन, चीन का मैप, तीन पत्थर की छोटी मूर्ति, तीन छोटे-छोटे पत्थर व दो फोटो जब्त किए गए हैं. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

बस के जरिए नेपाल से आया भारत

चीनी नागरिक ली जियाकी को देखकर लक्ष्मी चौक पर स्थानीय लोगो को शक हुआ. उन्होंने इसकी पुलिस को सूचना दी. इसके बाद ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह ठीक से अंग्रेजी और न ही हिंदी बोल पाया. पासपोर्ट एवं नागरिकता पहचान पत्र के अवलोकन से पता चला कि विदेशी नागरिक चीन का है. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वह बीएस के जरिए नेपाल से भारत आया था.

ये भी पढ़ें

एक्सपर्ट के जरिए हुई बात

इधर, विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद आइबी, खुफिया समेत कई जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने थाने पहुंचकर आरोपित से पूछताछ की. उसकी बात समझने के लिए चीनी भाषा के एक्सपर्ट को भी बुलाया गया. एफआईआर में कहा गया है की बिना वीजा के भारत में प्रवेश करना विदेशी अधिनियम 2004 का उलंघन है, जो एक संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस का कहना है की विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी की सूचना उचित माध्यम से आगे भेजे जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…