बिजली विभाग के बड़ी लापरवाही, आपस में सटे ट्रांसफार्मर के…- भारत संपर्क

0

बिजली विभाग के बड़ी लापरवाही, आपस में सटे ट्रांसफार्मर के तार, हादसे का खतरा

कोरबा। कलेक्टर कार्यालय के बगल व एलआईसी के सामने लगे ट्रांसफार्मर दुर्घटना को बुलावा दे दे रहा है। बिजली केबल की दो फेस एक दूसरे में सट गए हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना है। इससे जनहानि होना स्वाभाविक है, लेकिन बिजली विभाग के निष्क्रियता के चलते खुले में ट्रांसफार्मर को छोड़कर सड़े हुए केबल पर किसी प्रकार की कोई ध्यान विभाग नहीं दे रहा है इस तरह की केबल के सड़ जाने पर विभाग को तत्काल केवल बदलना चाहिए ताकि कोई जनहानि नहीं हो।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क