आनंद सागर सेवा प्रवाह NGO के द्वारा आज यातायात की पाठशाला नूतन चौक सेंट्रल लाइब्रेरी के पास लगायी गयी ।जिसमें लोगों को यातायात में सुरक्षा और हैलमेट की उपयोगिता के बारे मे बताया गया। हैलमेट पहनने वालों के उत्साहवर्धन के लिए ताली बजा कर स्वागत किया गया। डॉ सुषमा पंड्या समाज सेविका एवं सलाहकार साथ मे संरक्षक पंडित बाबूलाल पंड्या कविता शर्मा मंजुल सिंह एवं महिला जागृति समूह की सक्रिय सदस्य डॉ शीला शर्मा जी भी सहभागिता निभाई।