बॉबी देओल के बाद ये सुपरस्टार बनेगा औरंगजेब, शाहिद कपूर की इस बड़ी फिल्म में हो… – भारत संपर्क

0
बॉबी देओल के बाद ये सुपरस्टार बनेगा औरंगजेब, शाहिद कपूर की इस बड़ी फिल्म में हो… – भारत संपर्क
बॉबी देओल के बाद ये सुपरस्टार बनेगा औरंगजेब, शाहिद कपूर की इस बड़ी फिल्म में हो गई एंट्री?


शाहिद की फिल्म में औरंगजेब बनेगा ये साउथ सुपरस्टार!

शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ वक्त पहले उनकी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज हुई थी. पिक्चर में शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन ने काम किया था. इसे ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला, यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है. अब जिन दो फिल्मों को लेकर वो चर्चा में हैं, वो है ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज’ और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’. शाहिद कपूर ने कई बड़ी फिल्मों में शानदार किरदाए निभाए हैं. इसमें हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘पद्मावत’ शामिल है. इस फिल्म में वो राजा रावल रतन सिंह बने थे.

जल्द शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. यह है महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की फिल्म. फिल्म को अमित राय डायरेक्ट कर रहे हैं.

शाहिद कपूर की फिल्म में ये सुपरस्टार बनेगा औरंगजेब!

शाहिद कपूर जल्द ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ में नजर आने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिर तक शुरू कर दी जाएगी. इसी बीच पता लगा कि, इस पीरियड ड्रामा फिल्म में साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती की एंट्री हो गई है. वो शाहिद कपूर की ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ में औरंगजेब का किरदार निभाएंगे.

ये भी पढ़ें

हाल ही में पिंकविला की रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, औरंगजेब के किरदार के लिए अमित राय की पहली पसंद राणा दग्गुबाती हैं. हालांकि, शूटिंग को लेकर जब सबकुछ तय हो जाएगा, इसके बाद ही उनसे बातचीत की जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म को लेकर शाहिद कपूर भी काफी एक्साइटेड हैं. वहीं स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और प्री-प्रोडक्शन पर भी जोरो-शोरों से काम किया जा रहा है.

मेकर्स इसी साल दिसंबर तक फिल्मांकन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. यह पिक्चर छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित पीरियड जॉनर है. शाहिद कपूर इस कैरेक्टर के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. वहीं बात बॉबी देओल की करें, तो वो जल्द साउथ फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा एक और साउथ की फिल्म में दिखेंगे, जो है- ‘हरि हर वीरमल्लु’. इस पिक्चर में बॉबी देओल औरंगजेब बनने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क