NEET में दिल्ली के सकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, 1414 स्टूडेंट्स हुए सफल |…

0
NEET में दिल्ली के सकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, 1414 स्टूडेंट्स हुए सफल |…
NEET में दिल्ली के सकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, 1414 स्टूडेंट्स हुए सफल

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से 5 मई को किया गया था.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 4 जून को नीट यूजी का रिजल्ट घोषित किया. इस बार नीट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन कर रिकाॅर्ड कायम किया है. सरकारी स्कूलों के कुल 1414 स्टूडेंट्स ने नीट में सफलता प्राप्त की है. 2020 में यह संख्या 569 थी. नीट परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से 5 मई को किया गया था और एग्जाम में कुल 23 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.

दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने जो विशेषीकृत एक्सीलेंस स्कूल बनाए हैं. उनमें से 255 बच्चों ने परीक्षा दी थी और इनमें से 243 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इसका रिजल्ट 95 फीसदी रहा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे 12 स्कूलों में से 6 का रिजल्ट 100 फीसदी रहा. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई है.

ये भी पढ़ें – नीट में कैसे तय होती रैंक? जानें क्या है नियम

ये भी पढ़ें

10 साल पहले तक कोई सोच नहीं सकता था कि सरकारी स्कूलों के बच्चे आईआईटी और नीट परीक्षा पास करेंगे. नीट परीक्षा को लेकर उठे सवालों पर आतिशी ने कहा कि भाजपा की सरकारें देश भर पेपर लीक, एमपी का व्यापम घोटालें के लिए जानी जाती हैं. इस साल भी नीट एग्जाम को लेकर गड़बड़ी की खबरें आईं बिहार और हरियाणा से, जहां भाजपा की सरकारें हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

नीट रिजल्ट पर मचा है बवाल

नीट रिजल्ट पर इस बार बवाल मचा है. कुल 67 कैंडिडेट्स ने 720 में से 720 नंबर प्राप्त किए हैं. वहीं एक ही परीक्षा केंद्रों से 6 कैंडिडेट्स ने भी 100 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं. कांग्रेस ने नीट रिजल्ट पर जांच की मांग की है और कहां कि बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ये भी पढ़ें – नीट रिजल्ट पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, की जांच की मांग

(इनपुट – विवेक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: 10 महीने की बच्ची को पीटने वाली बेरहम मां ने कहा- ‘पति के भाभी से हैं स… – भारत संपर्क| बिहार: एक स्कूल के चार बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत, एकसाथ निकली शवयात्रा…| सावित्री देवी जिंदल की जीत पर रायगढ़ में मना जश्न, जेएसपी परिसर में मनाई गई… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: 3 को गोली मारकर पहाड़ी पर चढ़ा, बोला- ‘मैंने नहीं किया किसी का रेप’ फिर… – भारत संपर्क| Railway Jobs 2024: रेलवे ने जारी किए जेई, ALP, RPF SI परीक्षाओं के डेट, यहां…