अफगानिस्तान के आगे बिखर गई न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, राशिद खान फजलहक फारूकी … – भारत संपर्क

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. (Photo: PTI)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मैच गयाना में खेला गया. इस मैच में जो भी हुआ वो हैरान कर देने वाला था. न्यूजीलैंड की पूरी टीम केवल 75 रन पर ही ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों लक्ष्य रखा. जब न्यूजीलैंड की टीम इसे चेज करने उतरी तो उसके पसीने छूट गए. पूरी टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे पानी मांगती दिखी. टीम ने पहले ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया और इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही 4 विकेट झटक कर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी.
(खबर अपडेट हो रही है.)
ये भी पढ़ें