बरसात शुरू होने से पहले कार्य में गति नहीं लाई गई तो डगर…- भारत संपर्क

0

बरसात शुरू होने से पहले कार्य में गति नहीं लाई गई तो डगर होगी कठिन, कोरबा से चाम्पा के बीच सड़क अधूरी, हो रही परेशानी

कोरबा। जिले में कोरबा से चाम्पा के मध्य निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। कई स्थानों पर अभी भी निर्माण अधूरा होने के कारण इस रास्ते से गुजरने वाले खासकर छोटे-बड़े वाहनों के चालकों और ग्रामवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून अब नजदीक ही है और ऐसे में बरसात शुरू होने से पहले कार्य में गति नहीं लाई गई तो पूरी बरसात समस्या और बढ़ी रहेगी। जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण अथारिटी को संज्ञान लेकर कार्य की गति बढ़ानी चाहिए। इस संबंध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संयोजक, अधिवक्ता दिलीप मिरी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कोरबा-चाम्पा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-149बी के अधूरे निर्माण को अविलंब निर्माण कराने की मांग की गई है। कोरबा-जांजगीर-चाम्पा के मध्य विगत वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-149बी का निर्माण हो रहा है परंतु लंबे समय से ग्राम पताढ़ी, सरगबुंदिया, बरपाली, मड़वारानी तथा कोथारी के मुख्य चौराहे में निर्माण कार्य अधूरा है जिसके कारण आए दिन सडक़ दुर्घटना होते रहती है। विगत कुछ दिन पूर्व इसी वजह से एक व्यक्ति की सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। पिछले सप्ताह ग्राम पताढ़ी के पास लैंको पावर प्लांट के मुख्य गेट के सामने लगभग 5 घंटे तक भारी वाहनों की वजह से जाम लग गया था जिसके कारण से आम राहगीरों व बीमार लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। आने वाले 15 दिनों में छत्तीसगढ़ में मानसून आने की संभावना है और अगर बरसात के पूर्व अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं कराया गया तो आम जनता की मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी। अधिवक्ता दिलीप मिरी ने मांग की है कि बरसात के पूर्व अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सकें। अगर जल्द निर्माण कार्य नहीं होता है तो सडक़ पर उतरकर आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क