भारत माला प्रोजेक्ट से चोरी करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए, 3 नग…- भारत संपर्क
भारत माला प्रोजेक्ट से चोरी करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए, 3 नग बैटरी व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद
कोरबा। भारत माला प्रोजेक्ट से चोरी करने वाले 4 आरोपी पकड़े गए हैं। चोरों से 3 नग बैटरी व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद किया गया है। प्रार्थी संजु राठौर ने उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के द्वारा बिलासपुर से उरगा एनएच भारत माला प्रोजेक्ट का कार्योदेश जी.आर0 इन्फ्रा प्रोजेक्ट को प्राप्त है। ग्राम उरगा सी एच 62944 फ्लाई ओवर का कार्य चल रहा है। जहॉ से 25 मई की रात लगभग 12.45 बजे अज्ञात 04 लोग मो0सा0 से आये और 3 बैटरी को चोरी कर ले गये है। जिसकी सूचना रात की प्रहरी कन्हैया प्रसाद द्वारा दिया गया की रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि तरदा होटल में 04 लड़के पुरानी बैटरी बेचने के संबंध में आपस में चर्चा कर रहे है। संदेह के आधार पर ग्राम तरदा जाकर संजु जायसवाल होटल में चारो लड़को को नाम पता पूछकर थाना लाया गया। उसके बाद पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जो अपने -अपने कथन में सचिन भारद्वाज, रविन्द्र टण्डन, चन्द्र विजय भारद्वाज, जागेश्वर पटेल द्वारा बताया गया कि चारों लोग सचिन व जागेश्वर के मो0सा0 में बैठकर चोरी करने के लिए भारत माला निर्माणाधीन रोड़ रिलेक्स इन होटल के आगे गए और सोलर लाईट सिस्टम में लगे 03 नग एक्साईड को निकाले फिर सचिन के मो0सा0 सीजी 12 बीएल 8185 और जागेश्वर पटेल के मो0सा0 सीजी 12 एसी 2989 में लोड करके एक बैटरी सचिन के घर, एक बैटरी चन्द्रविजय के घर एवं एक बैटरी रविन्द्र टण्डन के घर छुपाकर रख दिया। चोरी में उपयोग किये मो0सा0 को अपने-अपने घर में रखना कबुल किया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।