चाकू की नोक पर बदमाश अधेड़ को अनारकली की तरह नचवा रहा था,…- भारत संपर्क

0
चाकू की नोक पर बदमाश अधेड़ को अनारकली की तरह नचवा रहा था,…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

बिलासपुर में शुक्रवार शाम बदमाश युवक चाकू की नोक पर निरीह व्यक्ति को नाचने पर मजबूर कर रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिलासपुर में ऑपरेशन निजात, ऑपरेशन प्रहार या फिर चेतना के नाम पर बिलासपुर को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यहां अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे । इधर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बदमाश युवक चाकू की नोक पर राहगीर को नाचने पर विवश करता दिख रहा है ।

चाकू की नोक पर अधेड़ को नाचने को मजबूर करता बदमाश

घटना शुक्रवार शाम की है। मिशन अस्पताल के पास खुलेआम एक बदमाश युवक चाकू ले कर साइकिल से गुजर रहे रहे सिक्युरिटी गार्ड को रोककर उसके पेट में चाकू मार देने की धमकी देते हुए उसे नाचने पर मजबूर कर रहा था । इस दौरान वह खुद भी चाकू हाथ में लेकर नाच रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस को हुई तो उसने तत्काल राजकिशोर नगर निवासी 19 वर्षीय अनुराग सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उसका भाई भी अपराधी है और उसके खिलाफ भी कई बार मामले सामने आए हैं।

बदमाश अनुराग सिंह

इधर चाकू बाज अनुराग सिंह ठाकुर के गिरफ्तार होते ही उसे छुड़ाने की मानो होड़ लग गई कई। शहर में बढ़ते अपराध को लेकर जो लोग हाय तौबा मचाते हैं, उन्ही राजनीतिक दलों यानी कांग्रेस और भाजपा नेताओं के फोन थानेदार के पास आने लगे
, कुछ लोग उसे छुड़ाने या फिर सामान्य धारा के तहत कार्यवाही करने के लिए जोर देने लगे, लेकिन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने किसी की एक न सुनी और आरोपी के खिलाफ दो गवाहो की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …