बिना वीजा के बॉर्डर पर पकड़ा गया था चीनी शख्स, अब जेल में की खुदकुशी की…

0
बिना वीजा के बॉर्डर पर पकड़ा गया था चीनी शख्स, अब जेल में की खुदकुशी की…
बिना वीजा के बॉर्डर पर पकड़ा गया था चीनी शख्स, अब जेल में की खुदकुशी की कोशिश

बिहार में जेल में चीनी नागरिक ने की आत्महत्या की कोशिश

बिहार के मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक ने जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने चश्मे का शीशा तोड़कर अपने प्राइवेट पार्ट काटने का प्रयास किया, इस वजह से वह खून से लथपथ हो गया. इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा की है. चीनी कैदी का काम ली जियाकी(उम्र 63 साल) है. ली जियाकी ने खुद को गंभी रूप से जख्मी कर लिया. जेल स्टाफ के मुताबिक, वह जेल के अस्पताल वार्ड के शौचालय में घायल अवस्था में बेहोश मिला. इसके बाद आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

इस आरोप में हुआ था अरेस्ट

इस बारे में जेल प्रशासन ने कहा कि ली जियाकी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. वह बिना वीजा नेपाल के रास्ते बिहार में आया था और बुधवार को ब्रह्मपुरा स्थित लक्ष्मी चौक के पास पकड़ा गया. इस दौरान ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

ये भी पढ़ें

क्या बताया दूसरे कैदियों ने?

वहीं, जब इस घटना के बारे में हॉस्पिटल वार्ड में दूसरे कैदियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि चीनी नागरिक ने अपने चश्मे का शीशा तोड़कर प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की. इस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और खून ज्यादा बहने की वजह से वह बेहोश हो गया. इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं,मौके पर पहुंचे जेल के अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भाषा नहीं समझ पा रहे थे अधिकारी

जेल प्रशासन के मुताबिक, ली जियाकी की भाषा जेल के अधिकारी या दूसरे कैदी समझ नहीं पा रहे थे. इस वजह से वह गुस्से में थे. दिन के समय उसे कैदियों ने रोते हुए भी देखा था. इस दौरान जेल के सिपाही ने दो बार उससे इशारे में पूछा तो उसने बताया कि खाना खा लिया है. फिलहाल मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, घायल का अस्पताल में इलाज जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क