बेलतरा और पचपेड़ी क्षेत्र में मकान दुकान में चोरी करने वाले…- भारत संपर्क

बेलतरा में बंद दुकान और मकान में चोरी करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने पकड़ा है, तो वही पचपेड़ी क्षेत्र में बंद मकान का ताला तोड़कर बर्तन जेवर आदि चोरी करने वाले तीन आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं ।
बेलतरा निवासी अविनाश सोनी के दुकान का ताला तोड़कर 8 जनवरी को गल्ले में रखे ₹800 और दुकान में मौजूद तंबाकू ,गुटका, सुपारी आदि ₹40,000 की चोरी की थी।
एक अन्य मामले में बेलतरा निवासी संतोष सूर्यवंशी के घर पर तीन लोग 8 अप्रैल आधी रात को अलमारी तोड़ रहे थे, जिन पर जैसे ही संतोष सूर्यवंशी की नजर पड़ी तो वो लोग उनके सर पर डंडा मार कर भाग गए। पुलिस दोनों ही मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को तीन व्यक्तियों ग्राम सिरकी निवासी सोनू नेताम, हरदी बाजार निवासी विक्की नायक और अंधियारी पारा निवासी गोपाल गंधर्व पर संदेह हुआ, क्योंकि घटना के समय यह लोग बेलतरा में देखे गए थे ।पुलिस ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो इनमें से दो आरोपी फरार हो गये । पुलिस के हाथ ग्राम मालगांव निवासी लक्ष्मण उर्फ विक्की नायक लगा। पूछताछ में उसने दोनों स्थानों पर चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। बताया कि इन लोगों ने आपस में चीजें बांट ली थी। पुलिस ने चोरी के आरोप में मालगांव हरदी बाजार दीपका कोरबा निवासी लक्ष्मण उर्फ विक्की नायक को गिरफ्तार कर लिया है ,जबकि उसके फरार साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

इधर पचमढ़ी थाना के ग्राम केवटा डीह में 28 मई को पुरुषोत्तम तोंडरे के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने बर्तन ,जेवर ,कपड़े आदि चोरी किए थे। पुरुषोत्तम कमाने खाने बैंगलोर गया था। घर में रिश्तेदार की मौत की खबर पाकर जब वह 6 जून को वापस लौटा तो पाया कि उसके मकान का ताला तोड़कर किसी ने चोरी की है। पुलिस ने आरोपी केवटा डीह टाँगर निवासी मनोज बंजारे, राजकुमार और छोटू लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इन लोगों ने सूने मकान में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उनके पास से कुछ बर्तन, इलेक्ट्रिक आयरन, इंडक्शन, 12 साड़ी, सोने की नथनी, चांदी की बिछिया, चांदी का लॉकेट आदि मिलाकर कुल ₹20,000 की सामग्री बरामद की है । चोरी के आरोप में तीनों ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।