पिकनिक स्पॉट झोराघाट में पुलिस अलर्ट मोड पर पुलिस- भारत संपर्क

0

पिकनिक स्पॉट झोराघाट में पुलिस अलर्ट मोड पर पुलिस

कोरबा। जिले के जाने-माने पिकनिक स्पॉट झोराघाट का माहौल संभ्रांत लोगों के लिए हर हाल में बेहतर रहे, इसके लिए पुलिस प्रयत्नशील है। अब पुलिस ने निगरानी तेज की है। इस बार भी रविवार को पुलिस अलर्ट रहेगी। अराजक तत्वों को सचेत किया गया है कि कुछ भी गड़बड़ किया तो खैर नहीं होगी।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे सभी स्थान जहां पर लोगों की पहुंच परिवार के साथ होती है और उनकी अलग पहचान है, उन्हें आदर्श बनाने के लिए काम किया जा रहा है। झोराघाट भी इसी में शामिल है। बीते हफ्ते वहां बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच गई थी। उसमें शामिल कई लोग नशा करते मिले तो कई नशे की स्थिति में वाहन चलाते पकड़े गए। बहुत सारे लोगों ने नियम तोडऩे की कोशिश भी की। ऐसे सभी लोगों पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं पर कार्रवाई की। ऐसे अराजक तत्वों को लेकर कोई ढिलाई करने के मूड में पुलिस बिल्कुल नहीं है। जहां कहीं भी ऐसी स्थिति पेश आएगी, संबंधितों से पूरी सख्ती के साथ पुलिस निपटेगी और कड़ा सबक सिखाएगी। गर्मी के मौसम में कुछ घंटे की राहत के लिए लोग इस प्रकार के केंद्रों में स्वाभाविक रूप से पहुंचते हैं। इस दौरान संभ्रांत वर्ग को परेशानी में डालने वाले तत्वों को सबक सिखाना पुलिस का काम है। रविवार को लेकर भी पुलिस सतर्क है। उसने अपने मुखबिरों को भी संबंधित क्षेत्र में सक्रिय किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल 1878… जब अमेरिका में महिलाओं ने अपने अधिकार के लिए उठाई आवाज, जानें इतिहास – भारत संपर्क| .राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की 9 मांग अभी भी नहीं…- भारत संपर्क| नेल पॉलिश से गहने तक पर रोक… लखनऊ के KGMU में पहली बार बना ड्यूटी मैनुअल – भारत संपर्क| बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में…| Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क