MP: मिनी ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचला, दहला देगा आपको हादसे का CCTV फुटे… – भारत संपर्क

0
MP: मिनी ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचला, दहला देगा आपको हादसे का CCTV फुटे… – भारत संपर्क

मिनी ट्रक ने दो बाइक सवार को मारी टक्कर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिनी ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. यह भयंकर हादसा गढ़ा के पंडा की मढ़िया के पास हुआ.कुछ दिन पहने ही युवक घर में चौक समारोह का आयोजन किया गया था.
युवक उसी उत्सव का लड्डू बांटने के लिए मोटर साइकिल से बाहर आए हुए थे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों युवकों के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई.पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. युवक का इलाज चल रहा है. मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिनी ट्रक को किया जब्त
पुलिस ने टक्कर मारने वाली मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन मिनी ट्रक का चालक मौके से फरार चल रहा है. पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज निकाल लिया है. सीसीटीवी फुटेज में मिनी ट्रक युवकों को घसीटती हुई काफी दूर तक लेकर निकल जाती है. युवकों को घसीटती मिनी ट्रक देखकर आस-पास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन इतनी देर में एक युवक की जान चली जाती है और दूसरा जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा होता है.
ये भी पढ़ें

आनन-फानन में दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तरफ से एक मृत घोषित कर दिया. इस घटना में दीपचंद सेन नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि लक्ष्मण सेन नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क