देख लीजिए डिफेंस के इस शेयर का कमाल, ऐसे 1 लाख के बने 5 लाख…- भारत संपर्क

0
देख लीजिए डिफेंस के इस शेयर का कमाल, ऐसे 1 लाख के बने 5 लाख…- भारत संपर्क
देख लीजिए डिफेंस के इस शेयर का कमाल, ऐसे 1 लाख के बने 5 लाख

शेयर से मिला मल्टी बैगर रिटर्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले कार्यकाल में सरकार ने देश को डिफेंस सेक्टर में आत्म निर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए. इसमें डिफेंस की खरीद को स्वदेशी बनाना. देश में डिफेंस कॉरिडोर बनाना इत्यादि. सरकार के इन प्रयासों का फायदा कई घरेलू डिफेंस कंपनियों को मिला है. एक कंपनी ऐसी भी है जिसके शेयर का प्राइस 500 प्रतिशत तक बढ़ चुका है.

यहां बात हो रही है, जेन टेक्नोलॉजीस लिमिटेड कंपनी की, जिसके शेयर ने सिर्फ 2 साल में ही इंवेस्टर्स को 500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. चलिए जानते हैं इस कंपनी के बारे में…

कंपनी करती है ये काम

जेन टेक्नोलॉजीस लिमिटेड एक घरेलू डिफेंस कंपनी है. ये कंपनी एंटी-ड्रोन सिस्टम बनाती है. हाल में इस कंपनी ने ओडिशा के गोपालपुर स्थित आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज का ऑर्डर पूरा किया है. इसकी वजह से शुक्रवार को भी कंपनी का शेयर एक दिन में 9 प्रतिशत तक चढ़ा है. अभी इसका शेयर प्राइस 971 रुपए का है.

ये भी पढ़ें

500 प्रतिशत की ग्रोथ

अगर जेन टेक्नोलॉजीस के शेयर प्राइस की ग्रोथ को देखें, तो बीते 2 साल में इसने 500 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. वहीं अगर बीते 4 साल के रिकॉर्ड को देखें तो ये रिटर्न 3,750 प्रतिशत का है. बीते एक महीने में ही इस स्टॉक के प्राइस में करीब 35 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है.

लगभग 2 साल पहले कंपनी का शेयर 188 रुपए के आसपास था. अब ये बढ़कर 971 रुपए का हो चुका है. अगर बीते 2 साल के रिटर्न को भी देखें तो निवेशकों को अपने 10,000 रुपए के निवेश पर वर्तमान में 50,000 रुपए मिल रहे हैं. इस तरह जेन टेक्नोलॉजीस ने अपने इंवेस्टर्स को भरपूर पैसा कमाकर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क