रेलवे स्टेशन का लिफ्ट नहीं दे रहा साथ, आए दिन आ रही खराबी,…- भारत संपर्क

0

रेलवे स्टेशन का लिफ्ट नहीं दे रहा साथ, आए दिन आ रही खराबी, यात्रियों को असुविधाओं का करना पड़ रहा सामना

कोरबा। रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट मशीन लगाई है। लेकिन सुधार के बाद मशीन बार-बार खराब हो जाती है। लिट बंद होने की वजह से बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों को मजबूरी में फुट ओवरब्रिज से आना-जाना करना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है। कई बार इसके चलते यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है। बावजूद इसके रेलवे प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। रेलवे स्टेशन कोरबा के प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन में लिट लगे अभी दो साल भी नहीं हुए है, लेकिन इस दौरान कई बार लिट खराब हो चुकी है। लिट खराब होने के बाद भी जिम्मेदार कंपनी समय पर मेंटेेनेस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आए दिन हो रहे लिफ्ट के खराब को लेकर यात्रियों में नाराजगी है। कोरबा स्टेशन के दो व तीन से सबसे अधिक यशवंतपुर सुपरफास्ट, मेमू, पैसेंजर सहित अन्य अधिकांश गाडिय़ां रवाना होती है। इस कारण सफर करने के लिए यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर जाना पड़ता है, लेकिन लिट के बार-बार खराब होने की वजह से बुजुर्ग, दिव्यांग व अस्वस्थ लोगों को भी फुट ओवरब्रिज की कठिन सीढ़ी पर लगे रेलिंग के सहारे चढक़र उतरना पड़ रहा है। इस दौरान बुजुर्गों की सांस फुल जाती है। इससे यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है। सीढ़ी चढऩे और उतरने की वजह से कई बार यात्री समय पर प्लेटफार्म पर नहीं पहुंच पाते हैं और इन यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। इस कारण इन यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है। लिट में बार-बार तकनीकी खराबी की वजह से यात्री अब लिट मशीन और मेंटेनेंस के काम पर खर्च को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| *बड़ी सौगात:– ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क