DU PG Admission 2024: आगे बढ़ी रजिट्रेशन की डेट, 12 जून तक भरें फॉर्म | du pg…
दिल्ली यूनिवर्सिटी
अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीजी सहित अन्य दूसरे कोर्स करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. यूनिवर्सिटी ने पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) के साथ दूसरे कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. जिससे यहां आवेदन करने वालों को थोड़ा समय और मिल गया है. यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर डीयू पीजी प्रवेश 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई है.
ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स पीजी कोर्सेस के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो अब आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 12 जून तक की तारीख तय की गई है. रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ने से अब वो छात्र भी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने अभी तक पीजी कोर्सेस के लिए आवेदन नहीं किया था.BA LLB (Hons), BBA LLB (Hons), and Bachelor of Technology (BTech) में एडमिशन लेने वालों के लिए अच्छा मौका है.
पहले 5 जून थी आवेदन की आखिरी तारीख
इससे पहले पीजी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून थी. जिसे बढ़ाकर अब 12 जून कर दिया गया है. वहीं जो स्टूडेंट्स अपने एप्लीकेशन में बदलाव करना चाहते हैं वह CSAS पोर्टल के जरिए से DU प्रवेश फॉर्म को एडिट कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है. जिसमें लिखा है कि जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन जमा कर दिए हैं और वह अपने आवेदन में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो बुधवार 12 जून रात 11:59 तक कर सकते हैं. ऐसे में विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन कर चुके छात्रों को एडिट करने के लिए ये अच्छा मौका है.
ये भी पढ़ें
वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं
यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक डीयू सीएसएएस प्रवेश पोर्टल uod.ac.in पर जाना होगा. आवेदन करने, डॉक्यूमेंट अपलोड करने और फीस जमा करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके साइन इन करना होगा. एक फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान के साथ ही एक घोषणा और सबी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने की भी जरूरत होती है. यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों को प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान वेबकैम या मोबाइल फोन के जरिए तस्वीरें अपलोड करने का भी निर्देश दिया है.
आवेदन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- दिल्ली यूनिवर्सिटी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.होम पेज पर हाइलाइट किए गए लिंक पर क्लिक करें.
- न्यू लॉगिन पर क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म भरें साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन फीस जमा करें
- इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.