प्रगति नगर स्टेडियम में एसईसीएल की आवासीय कॉलोनी बनाने की…- भारत संपर्क
प्रगति नगर स्टेडियम में एसईसीएल की आवासीय कॉलोनी बनाने की तैयारी, श्रमिक संगठन के नेताओं ने जताया विरोध
कोरबा। प्रगति नगर स्टेडियम दीपका में आवासीय कॉलोनी निर्माण को लेकर श्रमिक नेताओं के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर पांच यूनियन ने छह सूत्रीय मांगों का आवेदन दीपका एरिया जीएम को सौंपा है और अपनी मांगों से अवगत कराया है। मांग पूरी नहीं होने पर संयुक्त श्रमिक संगठन के बैनर तले प्रदर्शन की बात कही है। ज्ञापन के मुताबिक प्रगति नगर स्टेडियम में आवासीय कॉलोनी निर्माण को लेकर श्रमिक नेताओं का कहना है कि निर्माण के संबंध में यूनियन से न कोई बात हुई और न ही कोई बैठक हुई है। साथ ही दूसरी जगह चयन करने की सलाह दी गई है। श्रमवीर स्टेडियम दीपका, जहां कॉलोनी बनाने की योजना है। इस योजना के बारे में श्रमिक नेताओं को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। नेताओं का कहना है कि बिना जानकारी व बिना मीटिंग के कॉलोनी बनाने का प्रस्ताव किया गया है। कॉलोनी वालों का कहना है कि कॉलोनी में प्रदूषण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। एकमात्र स्टेडियम ही बचा है, जहां बच्चों के लिए खेलने-कूदने के लिए जगह है, उसे भी अगर हटाकर कॉलोनी बनाया जाएगा तो बच्चे और यहां के लोग सवेरे जो मॉर्निंग वॉक के ले जाते हैं, वह कहां जाएंगे।दीपका क्षेत्र में एकमात्र प्रगति नगर कालोनी में स्टेडियम की सुविधा है। यहां दीपका परियोजना में कार्यरत कर्मचारी विभिन्न खेलों का अभ्यास कर कंपनी की ओर से आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। साथ ही कालोनी में निवासरत बच्चे भी इसी स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबाल सहित अन्य खेल का प्रशिक्षण लेने के साथ कई मनोरंजक खेल में हिस्सा लेते हैं।