मुंबई में 1 BHK फ्लैट के किराये ने लोगों को चौंकाया, वायरल हो रही लड़की की ये पोस्ट |…

0
मुंबई में 1 BHK फ्लैट के किराये ने लोगों को चौंकाया, वायरल हो रही लड़की की ये पोस्ट |…
मुंबई में 1 BHK फ्लैट के किराये ने लोगों को चौंकाया, वायरल हो रही लड़की की ये पोस्ट

मुंबई में आसमान पर 1 BHK फ्लैट का किराया (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

आजकल घर या जमीनें खरीदना आम लोगों के बस की बात नहीं रह गई है, क्योंकि प्रॉपर्टी के रेट्स आसमान छू रहे हैं. यहां तक कि किराये पर कमरा लेकर रहने में भी लोगों की हालत खराब हो रही है. दिल्ली जैसे शहर में भले ही हर तबके के लोग रह लेते हैं, लेकिन मुंबई जैसे शहर में रहना हर किसी के बस की बात नहीं है. यहां घर खरीदना तो छोड़िए, किराये पर कमरा लेने में भी लाखों की सैलरी वाले लोगों की भी हालत खराब हो जाती है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने जानकारी दी है कि मुंबई में एक आम आदमी के लिए वन बीएचके फ्लैट किराये पर लेना कितना मुश्किल है.

लड़की ने बताया है कि मुंबई में वन बीएचके फ्लैट किराये पर लेने के लिए आदमी को 50 से 70 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे और ये किराया प्रति महीने के हिसाब से है. अब आप खुद ही सोचिए कि इस शहर में रहना कितना महंगा है. आमतौर पर तो लोगों की महीने की सैलरी भी इतनी नहीं होती, तो वो भला किराये पर इतना पैसा कैसे खर्च कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें

देखिए वायरल पोस्ट

जिस लड़की ने ये पोस्ट शेयर किया है, वह खुद को वकील बताती है. उसने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘वन बीएचके 50-70 हजार का मिल रहा है मुंबई में. मां-बाप से बना के रखो भाई, कोई जरूरत नहीं है इंडिपेंडेंट होने के लिए घर से भागने की’.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @kebabandcoke नाम से शेयर की ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रही है, जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘सच है, महंगाई बहुत तेजी से सैलरी से आगे निकल रही है. बिना कर्ज के घर, अच्छी स्वास्थ्य सेवा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाना कई लोगों के लिए असंभव सपना जैसा लगता है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘क्या यह 70 हजार रुपये किराया है या ईएमआई? अगर यह दोनों में से कोई भी हो तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. मेरा दोस्त अंधेरी में 3BHK फ्लैट के लिए एक लाख किराया दे रहा है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिस स्कूल में पढ़े हैं सलमान खान, कभी वहां पढ़ते थे सिर्फ राजघराने के बच्चे, फीस…| *पेशी के लिए न्यायालय गए दुष्कर्म के 2 आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, लापरवाही…- भारत संपर्क| श्री सोलापुरी माता पूजा, रजत जयंती वर्ष में भव्य आयोजन की…- भारत संपर्क| बस्तर दशहरा को मिले अंतरराष्ट्रीय पहचान : बस्तर दशहरा के आयोजन की इस दृष्टिकोण से अभी से तैयारी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| KKR के खिलाड़ी ने की बेईमानी की कोशिश, अंपायर ने अवैध बल्ले के साथ पकड़ा – भारत संपर्क