‘हुजूर बीबी गुटखा खाती है, कैसे साथ रखें’, पति ने SP से लगाई गुहार | Purnia…

0
‘हुजूर बीबी गुटखा खाती है, कैसे साथ रखें’, पति ने SP से लगाई गुहार | Purnia…

बिहार के पूर्णिया जिले में एक पुलिस के सामने एक अनोखा मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस से शिकायत की कि उसका पति उसे छोड़कर चला गया है और अब दूसरी शादी करने जा रहा है. लेकिन, जब पति को बुलाया गया तो मामला कुछ और ही निकला. पति ने परामर्श केंद्र में बैठे अधिकारियों से ही कहा कि पहले पूछिए इसके मुंह में क्या है? पूछा गया तो पता चला कि महिला को गुटखा खाने की लत है. इसी वजह से परेशान होकर पति ने उसे छोड़ा था.

जानकारी के मुताबिक पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के पास झुन्नीकला की महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला ने एसपी से शिकायत में कहा कि उसकी शादी को अभी सिर्फ डेढ़ साल हुआ है और उसका पति उसे छोड़कर चला गया है. महिला इन दिनों मायके में रहने को मजबूर है और पति ने अब खर्च भी नहीं भेजता है. महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है.

चुपचाप सुनता रहा पति

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मामले को सुनने के बाद इसे परामर्श केंद्र में भेज दिया. परामर्श केंद्र से महिला और उसके पति को बुलाया भेजा गया. महिला का पति परामर्श केंद्र पहुंच गया. इसके बाद दोनों की काउंसलिग की गई. इस दौरान पहले महिला ने अपने पति की सारी शिकायतें सामने रखी. पति चुपचाप बैठा सुनता रहा. महिला ने कहा कि उसका पति उससे ठीक से बात नहीं करता है, उसे कहीं ले भी नहीं जाता है, अब उसे जेबखर्च भी नहीं देता है.

गुटखे की लत से है परेशान

पति ने इस दौरान कुछ भी नहीं बोला. जब परामर्श केंद्र के अधिकारियों ने उससे कहा कि आप बताइये क्या समस्या है तो पति ने कहा कि महिला से पूछिए इसके मुंह में क्या है? पूछा गया तो महिला ने बताया कि वह गुटखा खा रही है. इसके बाद पति ने कहा कि महिला की गुटखा खाने की आदत से वह बहुत परेशान हो गया है. महिला से वह कई बार मना कर चुका है लेकिन वह गुटखा छोड़ने को तैयार नहीं है. महिला को वह घर के खर्च के लिए पैसे देता था उससे वह गुटखा खाती थी, जब पैसे देना बंद कर दिया तो उसके जेब से पैसे चोरी होने लगे. इससे परेशान होकर पति ने उसे मायके छोड़ दिया और तभी से महिला वहीं रह रही है. पति ने कहा कि इसे कहीं भी ले जाओ तो थूकती रहती है, हमेशा मुंह से बदबू आ रही है.

पति ने कहा कि अगर महिला गुटखा खाना छोड़ दे तो वह उसे अपने साथ रखने को तैयार है. इस पर परामर्श केंद्र के अधिकारियों ने महिला को समझाया और उसे गुटखा छोड़ने को मना लिया. महिला ने वहीं पर गुटखे की पुड़िया फेंकी और उससे तौबा कर लिया है.

मोहित पंडित / पूर्णिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क