केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 जुलाई को- भारत संपर्क
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 जुलाई को
कोरबा। सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 7 जुलाई को 2 शिफ्ट में करवाया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए सीबीएसई की ओर से परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जल्द ही जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाना है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अब सीबीएसई की ओर से जल्द ही एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड के लिए जारी की जा सकती है। एग्जाम सिटी स्लिप ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी जहां से आप इसे लॉग इन डिटेल भरकर डाउनलोड कर सकेंगे।