श्री गुरु अर्जन देव जी के पावन शहीदी पर्व पर बिलासपुर…- भारत संपर्क

0
श्री गुरु अर्जन देव जी के पावन शहीदी पर्व पर बिलासपुर…- भारत संपर्क

सिख समाज के सिरमौर शहीदों के सरताज धन धन श्री अर्जुन देव जी की पावन शहीदी पूरब पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में बहुत ही श्रध्दा एवम प्यार के साथ गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद मे मनाया गया।

श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहिदी पूरब को मुख रखकर गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद मे विशेष दीवान सजाया गया । जिसमें सुबह के विशेष दीवान में 10:00 बजे से 10:30 बजे तक साध संगत जी द्वारा कीर्तन किया । उपरांत 10:30 बजे से 11:30 बजे तक भाई साहब भाई प्रताप सिंह जी हुजुरी रागी जत्था दयालबंद बिलासपुर के द्वारा कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। उपरंत 11:30 से 12:00 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह जी बडला जी कथा एवम शब्द विचार रखे उपरंत 12:00 बजे से 1:30 बजे तक अमृतसर साहिब से इस शहीदी पूरब के लिए विशेष रूप से पधारे भाई कुलजीत सिंह जी नरेबी कीर्तन एवं शब्द विचार से समुह संगत को निहाल किया, उपरंत समुह साध संगत में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे छबील सेवा (ठंडे सर्बत) की गयी। साथ पंजाबी सेवा समिति द्वारा गांधी चौक मे पंजाबी युवा समिति द्वारा करतार फ्यूल्स पेट्रोल पंप लिंगिंयाडीह बिलासपुर मे एवम समाज की अन्य अनेक संस्था द्वारा शहर के विभिन्न स्थान पर छबील (ठंडे शर्बत) की सेवा की ।

सिखों के सिरमौर शहीदों के सरताज धन-धन श्री गुरु अर्जन देव जी के पावन प्रकाश पूरब को बहुत ही श्रद्धा एवं प्यार के साथ मनाया गया। इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद के साथ समाज की सभी संस्थाओ पंजाबी युवा समिति पंजाबी सेवा समिति खालसा सेवा समिति स्त्री सत्संग श्री सुखमनी सर्कल आदर्श पंजाबी महिला संस्था अकाल पूरख की फौज पंथ प्रचार समिति आदि ने ने बढचढ सेवा मे हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…