अब ट्राई का अफसर बनकर ठगने का प्रयास कर रहे ठगराज, मैसेज के…- भारत संपर्क

0

अब ट्राई का अफसर बनकर ठगने का प्रयास कर रहे ठगराज, मैसेज के माध्यम से किया जा रहा है अलर्ट

कोरबा। हैकर्स तरह-तरह के उपाय कर लोगों को लूटने व उनके बैंक खाली करने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामले में अब ट्राई के नाम पर लोगों को धमकी दी जा रही है। इसमें ट्राई के नाम से लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है या कालकर फिशिंग लिंक पर क्लिक करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस बात को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) भी मान रहा है, इसलिए उसने मैसेज भेजकर लोगों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है।शुक्रवार को शहरवासियों को ट्राई के माध्यम से ऐसे ही मैसेज मिले जिसमें कहा गया कि दूर संचार विभाग की ओर से आपके मोबाइल को डिस्कनेक्ट करने की धमकी देने वाले किसी भी कॉल को डिस्कनेक्ट करें और उसकी सूचना दें।बदमाश लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए वाट्सअप संदेश, एसएमएस और वॉयस कॉल भेज रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वे ट्राई से हैं। वे जाली नोटिस का उपयोग कर रहे हैं, जो ट्राई के वरिष्ठ अधिकारियों की और से भेजे गए आधिकारिक संचार जैसा दिखता है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लोग उस पर विश्वास कर बताए एप को डाउनलोड कर लें या फिर लिंक को क्लिक कर लें। नोटिस प्राप्तकर्ता को हैकर्स मोबाइल नंबर से जुड़ी अवैध गतिविधि का झूठा आरोप लगाते हैं।
बॉक्स
ट्राई मैसेज भेज कर रहा सावधान
ट्राई ने लोगों को सावधान करने के लिए मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। मैसेज में लोगों को बताया जा रहा है कि ट्राइ मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट करने के बारे में संदेशों या आधिकारिक नोटिस के माध्यम से कोई बात शुरू नहीं करता है। ट्राई किसी भी तीसरे पक्ष की एजेंसी को ऐसे उद्देश्यों के लिए ग्राहकों से संपर्क करने के लिए अधिकृत नहीं किया है। इसलिए ट्राई से होने का दावा करने वाले और मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट करने की धमकी देने वाले किसी भी प्रकार के संचार (कॉल, संदेश या नोटिस) को संभावित धोखाधड़ी का प्रयास समझें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क| Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…| राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| जनचौपाल लगाकर ग्रामों में पीएम आवास के हितग्राहियों से किया…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क