आलू, प्याज, टमाटर ने बढ़ाई महंगाई, बीते एक साल में कीमतों…- भारत संपर्क

0
आलू, प्याज, टमाटर ने बढ़ाई महंगाई, बीते एक साल में कीमतों…- भारत संपर्क
आलू, प्याज, टमाटर ने बढ़ाई महंगाई, बीते एक साल में कीमतों में 81 फीसदी का इजाफा

आलू, प्याज और टमाटर की कीमत में बीते एक साल में 81 फीसदी तक का इजाफा हो चुका है.

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि देश में वेज थाली की कीमत में इजाफा हो गया है. वहीं ताजा खबर ये है कि बीते 15 दिनों में प्याज की थोक​ कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. अगर मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर वेबसाइट के आंकड़ों को देखें तो बीते एक बरस में आलू-प्याज-टमाटर की कीमत में 81 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है. पूरे देश में इन तीनों सब्जियों की औसत कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए आंकड़ों की भाषा में समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर बीते एक साल में आलू, प्याज और टमाटर की कीमत में कितनी तेजी देखने को मिल चुकी है?

आलू की कीमत में आग

Untitled Design 2024 06 11t114352.010

बीते एक साल में आलू की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है.

मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार 30 अप्रैल 2023 के दिन आलू औसत कीमत 18.88 रुपए प्रति किलोग्राम थी. जोकि 10 जून 2024 तक 30.57 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी हैं. इसका मतलब है कि आलू के दाम में 11.69 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि बीते एक साल में आलू के दाम 62 फीसदी तक बढ़ चुके हैं. आंकड़ों की मानें तो जून के महीने में आलू की औसत कीमत में करीब एक रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

प्याज की कीमत में भी तेजी

Untitled Design 2024 06 11t080335.475

बीते एक साल में प्याज की कीमत में 13.50 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

प्याज कीमतों ने बीते साल से आम लोगों को काफी रुलाया हुआ है. मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार 30 अप्रैल 2023 के दिन प्याज की औसत कीमत 20.41 रुपए प्रति किलोग्राम थी. जोकि 10 जून को बढ़कर 33.98 रुपए हो चुकी है. इसका मतलब है कि बीते एक साल में प्याज के दाम में 66 फीसदी यानी 13.57 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है. अगर बात जून की ही करें तो प्याज की औसत कीमतों में 1.86 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. जबकि देश की राजधानी दिल्ली में प्याज के दाम में 12 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें

टमाटर की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा

Untitled Design 2024 06 11t114421.675

देश में टमाटर की कीमत में एक साल में 60 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

टमाटर की कीमत में आलू और प्याज के मुकाबले सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार 30 अप्रैल 2023 के दिन टमाटर के रिटेल दाम 20.55 रुपए प्रति किलोग्राम थे. ​10 जून 2024 को यही टमाटर के दाम 37.11 रुपए पर आ गए हैं. इसका मतलब है कि टमाटर की कीमत में बीते एक साल में 81 फीसदी यानी 16.56 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कितनी कीमत

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो बिग बास्केट पर दिल्ली में एक किलो हाइब्रिड टमाटर के दाम 21 रुपए हैं. जबकि आलू की कीमत 41 रुपए और टमाटर 38 रुपए प्रति किलोग्राम है. जेप्टो पर आलू 44 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. जबकि वहीं प्याज के दाम 43 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. टमाटर की कीमत 28 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिल रही हैं. ब्लिंकिट पर प्याज की कीमत 47 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. वहीं टमाटर की कीमत 26 रुपए प्रति किलोग्राम है. वहीं आलू 41 रुपए प्रति किलोग्राम पर मौजूद है.

वेज थाली हुई महंगी

क्रिसिल एमआई एंड ए रिसर्च के अनुसार, घर में बनी शाकाहारी थाली की औसत लागत मई में 9 फीसदी (साल-दर-साल) बढ़ी, जिसकी कीमत 27.8 रुपए हो गई. पिछले मई में इसी थाली की कीमत 25.5 रुपए थी। अप्रैल 2024 से तुलना करने पर कीमत में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अप्रैल में यह 27.4 रुपए प्रति प्लेट थी. वेज थाली की कीमत में इजाफे का प्रमुख कारण आलू, प्याज, टमाटर की कीमत प्रमुख रूप से रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क