‘हम सब हिंदुस्तानी हैं, जय हिंद…’ पाकिस्तानी फैन ने लगाया ‘अखंड भारत’ का … – भारत संपर्क

0
‘हम सब हिंदुस्तानी हैं, जय हिंद…’ पाकिस्तानी फैन ने लगाया ‘अखंड भारत’ का … – भारत संपर्क

India Vs Pakistan Fans PtiImage Credit source: PTI
भारत और पाकिस्तान मैच की बात हो तो मैदान पर एक्शन तो रोमांचक होता ही है, मैदान से अलग स्टेडियम के अंदर और बाहर फैंस का उत्साह, माहौल को और भी ज्यादा मजेदार बनाता है. सोशल मीडिया पर भले ही दोनों देशों के फैंस एक-दूसरे से भिड़ते रहते हों, टकराते रहते हैं और अनाप-शनाप कमेंट्स करते हों लेकिन स्टेडियम जाकर मैच देखने वाले फैंस के बीच ऐसा कम ही दिखता है और अगर मैच किसी तीसरे देश में खेला जाए तो फिर भारत-पाकिस्तान के प्रवासियों के बीच काफी प्यार भी दिखता है. न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भी कुछ ऐसा ही दिखा, बल्कि इससे ज्यादा ही देखने को मिला, जहां कुछ पाकिस्तानी फैंस ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगा रहे थे और एक फैन ने तो अखंड भारत की ही बात कर दी.
न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी में रविवार 9 जून को भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी. इससे पहले मेलबर्न, मैनचेस्टर, डरबन, सेंचुरियन, एडीलेड जैसे शहरों में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के मैच खेले गए थे और हर बार वहां मौजूद दोनों देशों के प्रवासियों ने स्टेडियम भरे थे. स्टेडियम में अक्सर माहौल जोश-खरोश के साथ ही भाईचारे का भी नजर आता रहा. ये सिलसिला न्यूयॉर्क में भी देखने को मिला, जहां मैच शुरू होने से पहले ही वहां रहने वाले हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे.
‘हम सब भारतीय, अखंड भारत’
अब मैच का नतीजा तो भारत के पक्ष में गया लेकिन पाकिस्तान के सपोर्टर्स की भी कमी नहीं थी. अपनी टीम और अपने देश को सपोर्ट करना तो स्वाभाविक ही है लेकिन इस दौरान कुछ पाकिस्तानी फैंस तो भारत के लिए भी नारेबाजी कर रहे थे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें पाकिस्तानी जर्सी पहने एक फैन ने कहा- ‘मुझे सिर्फ डांस करने का कारण चाहिए क्योंकि आखिरकार हम सब भारतीय ही हैं, अखंड भारत है, जय हिंद’. वहीं पाकिस्तानी जर्सी पहने दो और फैंस जोर-जोर से ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाते दिखे.

Bumrah established Akhand Bharat 🇮🇳 pic.twitter.com/zTsZks3rCk
— Johns (@JohnyBravo183) June 10, 2024

पाकिस्तान के बाहर होने का खतरा
मैच के बाद हालांकि पाकिस्तानी फैंस के जज्बात शायद ऐसे नहीं रहे हों क्योंकि उनकी टीम को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और अब उसके लिए टी20 वर्ल्ड कप में बने रहने की चुनौती है. पाकिस्तान का अगला मैच मंगलवार 11 जून को कनाडा से है, जहां उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. यहां हारने पर पाकिस्तान के अगले राउंड में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: इंजीनियरिंग डिग्री वाले युवाओं के लिए निकली नौकरियां, ऐसे…| ये मोदी वॉर है… रूस-यूक्रेन युद्ध को भारत से क्यों जोड़ रहा अमेरिका, अब व्हाइट हाउस… – भारत संपर्क| Salman khan Ganesh Utsav: सलमान खान के घर गणपति उत्सव की धूम, माता-पिता के साथ… – भारत संपर्क| फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क