100 साल की उम्र में इस शख्स ने रचाई शादी, दूसरे विश्व युद्ध से खास कनेक्शन | world… – भारत संपर्क

0
100 साल की उम्र में इस शख्स ने रचाई शादी, दूसरे विश्व युद्ध से खास कनेक्शन | world… – भारत संपर्क
100 साल की उम्र में इस शख्स ने रचाई शादी, दूसरे विश्व युद्ध से खास कनेक्शन

रोल्ड टेरेंस और उनकी प्रेमिका जीन स्वेर्लिन/Artur Widak/Anadolu via Getty Images

प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, इस कहावत को सच साबित किया है, अमेरिका के कपल रोल्ड टेरेंस और उनकी प्रेमिका जीन स्वेर्लिन ने. दूसरे वर्ल्ड वॉर में शामिल 100 साल के रोल्ड टेरेंस ने अपनी 96 साल की प्रेमिका स्वेर्लिन से शनिवार को फ्रांस के नॉरमैंडी में डी-डे समुद्र तट पर शादी रचाई है. दोनों की उम्र को मिला दिया जाए तो करीब दो सदी की उम्र बैठती है, इस उम्र में शादी रचाने की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

शादी के लिए जाते हुए दुल्हन जीन स्वेर्लिन ने कहा, “प्यार सिर्फ नौजवानों के लिए नहीं है, हमें भी एक दूसरे को देख कर खुशी मिलती है, हमारी आदतें भी एक दूसरे से मिलती हैं.” वहीं टेरेंस ने शादी के बाद कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन है.

ये भी पढ़ें

जहां उतरी थीं सेनाएं, वहीं रचाई शादी

फ्रांस के नॉरमैंडे का डी-डे बीच दूसरे विश्व युद्ध के लिहाज से बेहद अहम है. 6 जून 1944 में जर्मन से लड़ने वाली मित्र देशों की सेनाएं इसी तट पर उतरी थी, जिसके बाद भयंकर लड़ाई शुरू हुई थी. इसी लड़ाई ने एडोल्फ हिटलर के अत्याचार से छुटकारा दिलाया था. टेंरेंस और स्वेर्लिन ने अपनी शादी भी इस लड़ाई की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर की है. कपल को रॉकस्टार की तरह तैयार किया गया था और जब वे शादी के लिए आगे बढ़ रहे थे तब सड़कों पर ग्लेन मिलर और अन्य पीरियड धुनों की धुनें गूंज रही थीं. समारोह में शामिल लोगों ने भी दूसरे विश्व युद्ध के समय के कपड़े पहन रखे थे.

अंगूठी पहनाते हुए दिखा प्रेम

अपनी 96 साला प्रेमिका को अंगूठी पहनाते हुए टेरेंस ने कहा, “इस अंगूठी के साथ, मैं तुमसे शादी करती हूं.” इस पर स्वेर्लिन चौंकी और मुस्कुराते हुए बोलीं, “सच में?” शादी की रस्म पूरी होने के बाद दोनों ने शैंपेन की बोतल हाथ में लेकर बाहर खड़ी प्रशंसक भीड़ की ओर खुली खिड़की से हाथ हिलाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…